विज्ञापन

रोहित शर्मा और बाबर आजम में से किस बल्लेबाज को आउट करना है सबसे आसान ? मोहम्मद आमिर ने दिया जवाब

Mohammad Aamir on Rohit Sharma vs Babar Azam: बाबर आजम और रोहित शर्मा में किस बल्लेबाज को आउट करना सबसे आसान है. इस सवाल का जवाब मोहम्मद आमिर ने दिया है.

रोहित शर्मा और बाबर आजम में से किस बल्लेबाज को आउट करना है सबसे आसान ? मोहम्मद आमिर ने दिया जवाब
Mohammad Aamir big Statement on Rohit Sharma vs Babar Azam

Rohit Sharma vs Babar Azam: पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Aamir) ने एक मजेदार सवाल का जवाब दिया है. पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने रोहित शर्मा और बाबर आजम को लेकर अपनी राय दी है. आमिर ने दोनों में से उस बल्लेबाज का नाम बताया है जिन्हें आउट करना आसान होता है. पाकिस्तानी गेंदबाज से सवाल पूछा गया कि रोहित और बाबर में से कौन सा वह बल्लेबाज है जिसे आउट करना आसान है. इसपर पाकिस्तानी गेंदबाज ने रिएक्ट किया और जवाब देते हुए कहा, "बाबर आजम की तुलना में रोहित शर्मा को आउट करना आसान है क्योंकि रोहित आक्रामक तरीके से खेलते हैं और गेंदबाज के तौर पर आपको मौके देते हैं." (Babar Azam vs Rohit Sharma)

मोहम्मद आमिर के करियर की बात की जाए तो पाकिस्तानी गेंदबाज ने अपने करियर में 36 टेस्ट मैच खेलकर 119 विकेट लेने में सफल रहे हैं. वहीं, वनडे में उनके नाम 61 मैच में 81 विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं. टी-20 इंटरनेशनल में 62 मैच खेलकर  आमिर ने 71 विकेट लिए हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

बाबर आजम की बात की जाए तो इस बल्लेबाज ने अबतक (Babar Azam - Cricket Player Pakistan) अपने करियर में 59 टेस्ट मैच खेलकर कुल 4235 रन बनाए हैं जिसमें 9 शतक और 29 अर्धशतक दर्ज है. वहीं, वहीं, वनडे में आजम ने 6185 रन बनाने में सफलता हासिल की है. वनडे में बाबर के नाम 19 शतक और 36 अर्धशतक दर्ज है. टी-20 इंटरनेशनल में बाबर आजम ने 128 मैच खेलकर कुल 4223 रन बनाए हैं. टी-20 इंटरनेशनल में बाबर के नाम तीन शतक औऱ 36 अर्धशतक दर्ज है. 

Latest and Breaking News on NDTV

इसके अलावा रोहित शर्मा के करियर की बात करें तो हिट मैन ने अबतक (Rohit Sharma Profile - Cricket Player India)67 टेस्ट में 4301 रन बनाने में सफल रहे हैं, टेस्ट में रोहित के नाम 12 शतक दर्ज है. वनडे में हिट मैन ने 273 मैच में 11168 रन बनाए हैं, रोहित के नाम वनडे में 32 शतक औऱ 58 अर्धशतक दर्ज है. टी20 इंटरनेशनल करियर में हिट मैन ने 159 मैच खेलकर 4231 रन बनाए थे जिसमें 5 शतक और 32 अर्धशतक दर्ज है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: