Rohit Sharma reaction viral, कप्तान के रिएक्शन ने लूटी महफिल
Rohit Sharma reaction viral: विश्व कप (World Cup 2023) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान कर दिया गया है. विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान 5 सितंबर को किया गया. बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम विश्व कप में अपना अभियान शुरू करने वाली है. विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. वहीं, विश्व कप के लिए टीम के ऐलान के समय चयनकर्ता अजीत आगरकर भी मौजूद थे. ऐसे में जब टीम का ऐलान हो रहा था उस समय रोहित भी उनके साथ मौजूद थे. वहीं, जब भारतीय टीम के चयनकर्ता ने टीम में शामिल खिलाड़ियों के नाम का ऐलान करते हुए रोहित शर्मा का नाम कप्तान के तौर पर लिया तो भारतीय कप्तान के रिएक्शन ने महफिल लूट ली.
यह भी पढ़ें:
शख्स ने कहा, गौतम गंभीर से पहले सहवाग को सांसद बनना था? पूर्व क्रिकेटर के जवाब ने लूटी महफिल
AFG vs SL: मोहम्मद नबी ने रचा इतिहास, ODI एशिया कप में विस्फोटक सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ विश्व क्रिकेट को किया हैरान
रोहित शर्मा का रिएक्शन वायरल हो रहा है जिसमें हिट मैन कप्तान के तौर पर अपना नाम सुनते ही हाथ उठाकर अपनी खुशी जाहिर करते हैं. हिट मैन का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. बता दें कि विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में संजू सैमसन का नाम नहीं है. इसके अलाव युजवेंद्र चहल को भी टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है.
विश्व कप के लिए हार्दिक होंगे अहम
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को कहा कि आईसीसी विश्व कप जीतने के लिये हार्दिक पंड्या का फॉर्म टीम के लिये काफी महत्वपूर्ण होगा. विश्व कप के लिये भारतीय टीम के ऐलान के बाद रोहित ने कहा , "उसका फॉर्म हमारे लिये अहम है. दोनों पारियों में चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी,यह अहम है" उन्होंने कहा , "पिछले साल उसने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से प्रभावित किया..यह हमारे लिये काफी अहम है "
VIDEO: सुपर 4 में पहुंचने का समीकरण समझने से ऐसे चूकी अफगानिस्तान, राशिद खान की आंखों में आए आंसू
रोहित ने कहा ,"आपने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में देखा..हार्दिक और ईशान ने अच्छे रन बनाये. गेंदबाजी में भी हार्दिक ने शानदार प्रदर्शन किया है. उसकी बल्लेबाजी में परिपक्वता दिखी और यह हमारे लिये अच्छा संकेत है "
विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा ( कप्तान ), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान ), केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव