IPL 2022: आईपीएल 2022 में अबतक मुंबई को लगातार 3 हार मिल गई है. पिछले मैच में केकेआर से मिली हार ने मुंबई को प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर पहुंचा दिया है. केकेआर से मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है. सहवाग ने भी मुंबई को मिली हार पर ट्रोल करते हुए ट्वीट किया था. केकेआर से मिली हार के बाद रोहित (Rohit Sharma) ने कहा था कि पैट कमिंस ने अकेलेदम पर मैच का पासा पलट दिया था. हमें और भी अच्छा खेलना होगा. अब रोहित ने इंस्टाग्राम पर टीम और खुद को मोटिवेट करने के लिए पोस्ट शेयर किया है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने खिलाड़ियों के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हम सुख और दुख के माध्यम से एक साथ रहते हैं और यह हमारी ताकत में से एक है; आपने अभी तक कुछ नहीं देखा है..' IPL: पैट कमिंस की तूफानी पारी देखकर गर्लफ्रेंड भी गदगद, ऐसे किया रिएक्ट
रोहित के इस पोस्ट के बाद फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि केकेआर ने मुंबई को 5 विकेट से हरा दिया. मुंबई की हार में सबसे हैरानी वाली बात ये रही कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम 16वें ओवर में ही हार गई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. IPL: उम्र फ्रॉड में बैन की सजा काटने के बाद कश्मीरी गेंदबाज को मिला मौका, पहले ही ओवर से मचाई सनसनी- Video
मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी बात ये रही कि सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस और तिलक वर्मा ने अपने जौहर दिखाएं हैं. इतना ही नहीं आखिरी समय में पोलार्ड ने भी तूफानी पारी खेलकर दिखा दिया है कि वो अभी भी फॉर्म में हैं. मुंबई के लिए अब सबसे बड़ी चिंता उनके गेंदबाज हैं. जसप्रीत बुमराह ज्यादा प्रभावी तौर पर विरोधी बल्लेबाजों पर असर नहीं छोड़ पा रहे हैं. केकेआर के खिलाफ मैच में बुमराह ने 3 ओवर की गेंदबाजी की और 26 रन खर्च किए लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए थे.
IPL: 16वें ओवर में ही हार गया मुंबई, रोहित शर्मा खिसिया गए, कैमरे पर निकला गुस्सा-Video
अब मुंबई का अगला मैच 9 अप्रैल को आरसीबी के साथ होना है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यहां से मुंबई इंडियंस को जबर्दस्त खेल दिखाना होगा. बता दें कि सीजन के अपने पहले मैच में मुंबई को दिल्ली से हार का सामना करना पड़ा था.
यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें
KKR vs MI मैच पर चर्चा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं