Who is no 1 T20I batter of 2024 : भारत के पूर्व ओपनर और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभाने वाले आकाश चोपड़ा ने साल 2024 के टॉप 5 बेस्ट टी-20 बल्लेबाज का चुनाव किया है. आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए टॉप 5 बल्लेबाजों का ऐलान किया है जिसे वो इस साल टी-20 में बेस्ट बल्लेबाज मानते हैं. भारतीय पूर्व ओपनर ने चौंकाते हुए पहले नंबर पर सूर्यकुमार यादव को नहीं बल्कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का चुनाव किया है. रोहित को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा, "हम कर्म में विश्वास करते हैं, हम शर्मा में विश्वास करते हैं, हां रोहित शर्मा में..उन्होंने 11 पारियां खेली हैं और 42 की औसत और 160 की स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए हैं. उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक बनाए हैं. विश्व कप में परिस्थितियां कठिन थीं लेकिन उन्होंने हर बार अच्छी शुरुआत दी और आक्रामक खेल दिखाया. वह साल 2024 के लिए मेरे लिए नंबर 1 बल्लेबाज हैं"
इसके बाद आकाश चोपड़ा की पसंद नंबर दो पर फिल साल्ट बने हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने फिल साल्ट को लेकर बात की और कहा, "नंबर 2 पर मैंने फिल साल्ट को रखा है. उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है. उन्होंने 17 मैचों में लगभग 39 के औसत और 164 के स्ट्राइक रेट से 467 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 25 छक्के और 44 चौके लगाए हैं. ऐसे में यकीनन फिल साल्ट का बेहतरीन परफॉर्मेंस रहा है."
इसके अलावा नंबर 3 पर आकाश ने संजू सैमसनको जगह दी है. संजू को लेकर आकाश ने कहा, "तीन शतक लगाए हैं और दो लगातार थे. उन्होंने पहले हैदराबाद में बांग्लादेश को ध्वस्त किया और फिर जाकर साउथ अफ्रीका को धूल चटाई. उन्होंने केवल 13 गेम खेले हैं और 43 की औसत और 180 की स्ट्राइक रेट से 436 रन बनाए हैं."
आकाश चोपड़ा ने नंबर 4 पर ट्रैविस हेड को जगह दी है. हेड को लेकर 15 मैचों में 539 रन बनाए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 80 रन हैं, 38 की औसत और 178 की स्ट्राइक रेट है. हेड सिर्फ हमारे खिलाफ नहीं बल्कि दूसरी टीमों के खिलाफ भी आक्रमक नजर आते हैं.
वहीं, आकाश ने नंबर 5 पर जोस बटलर का चुनाव किया है. बटलर को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा, "नंबर 5 पर मैंने जोस बटलर को रखा है. उन्होंने 15 मैचों में 13 पारियां खेलीं, दो बार नॉट आउट रहे और 84 के उच्चतम स्कोर के साथ 462 रन बनाए. उनका औसत 42 और स्ट्राइक रेट 164 है. इसलिए मैंने इस सूची में 'जोस द बॉस' का नाम डाला है. बता दें कि आकाश चोपड़ा ने चौंकाते हुए सूर्या को टॉप 5 में भी नहीं चुना है.
बता दें कि सूर्या ने साल 2024 में टी-20 में 18 मैच खेलकर कुल 429 रन बनाए थे. इस साल सूर्या के बल्ले से 4 शतक निकले थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं