मुंबई:
किंग्स इलेवन पंजाब पर सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में मिली चार रनों की जीत के बाद मुम्बई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने गेंदबाजों की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि मुम्बई इंडियंस टीम पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 174 रन बटोरने में सफल रही। बाद में लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन टीम चार रन पीछे रह गई।
अंतिम ओवर में किंग्स इलेवन को जीत के लिए 17 रन बनाने थे, लेकिन धवल कुलकर्णी द्वारा फेंके गए ओवर में प्रवीण कुमार (24) सिर्फ 13 रन ले सके। धवल ने उन्हें इस ओवर में आउट भी किया।
मैच के बाद रोहित ने कहा, हम चाहते थे कि लसिथ मलिंगा मैच की समाप्ति करें, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। ओस के कारण गेंदबाजों को परेशानी हो रही थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। मैं इस जीत से खुश हूं।
उल्लेखनीय है कि मुम्बई इंडियंस टीम पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 174 रन बटोरने में सफल रही। बाद में लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन टीम चार रन पीछे रह गई।
अंतिम ओवर में किंग्स इलेवन को जीत के लिए 17 रन बनाने थे, लेकिन धवल कुलकर्णी द्वारा फेंके गए ओवर में प्रवीण कुमार (24) सिर्फ 13 रन ले सके। धवल ने उन्हें इस ओवर में आउट भी किया।
मैच के बाद रोहित ने कहा, हम चाहते थे कि लसिथ मलिंगा मैच की समाप्ति करें, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। ओस के कारण गेंदबाजों को परेशानी हो रही थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। मैं इस जीत से खुश हूं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं