विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2022

रोहित शर्मा ने नहीं कोहली ने भारतीय टीम को मैच से पहले दी स्पीच, Video आया सामने

मौजूदा समय में विराट कोहली ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाने के बाद विराट ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

रोहित शर्मा ने नहीं कोहली ने भारतीय टीम को मैच से पहले दी स्पीच, Video आया सामने
Virat Kohli Speech
नई दिल्ली:

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दूसरा टी-20 मैच खेला जा रहा है. सीरीज़ के पहले मैच में अफ्रीकन टीम को 8 विकेट से हराने के बाद भारत के हौंसले बुलंद हैं और दूसर मैच में जीत दर्ज कर भारतीय टीम सीरीज़ को अपने नाम करना चाहेगी. इसी बीच मैच शुरू होने से पहले का विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें जिसमें वे टीम हडल में खिलाड़ियों को स्पीच देते हुए नज़र आ रहे हैं. विराट के इस जेस्चर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो को बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर कर किया है. 

आपको बता दें मौजूदा समय में विराट कोहली ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाने के बाद विराट ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी विराट ने शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया. 
वहीं कुछ समय पहले विराट कोहली को उनकी खराब फॉर्म के चलते काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. 

VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: