विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2015

पहले टी20 मैच में हार के बाद जोरदार वापसी करेगी टीम इंडिया : रोहित शर्मा

पहले टी20 मैच में हार के बाद जोरदार वापसी करेगी टीम इंडिया : रोहित शर्मा
कटक: टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अपना पहला शतक बर्बाद जाने से निराश भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रविवार को कहा कि तीन मैचों की सीरीज में बने रहने के लिए उनकी टीम सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोरदार पलटवार करेगी।

रोहित की 106 रन की पारी की मदद से भारत ने पांच विकेट पर 199 रन बनाए, लेकिन फाफ डु प्लेसिस की अगुआई वाली टीम ने धर्मशाला में सात विकेट की जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

रोहित ने दूसरे टी20 मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा, 'यह अच्छी पारी थी, लेकिन हम मैच हार गए। मैं काफी निराश हूं, यह दुर्भाग्यशाली है। आप कितने भी रन बनाओ, अगर आप जीतते नहीं हो तो आपके प्रयास मायने नहीं रखते, मेरे लिए कुछ भी मायने नहीं रखता।'

उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन है कि हम मजबूत वापसी करेंगे। कुल मिलाकर सुधार की गुंजाइश है। मुझे यकीन है कि लड़के इससे सीखेंगे और मजबूत बनकर वापसी करेंगे। हमें काफी चीजें सही करनी होंगी, चाहे वो बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, और पलटवार करना होगा।'

भारत पहले मैच में तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ उतरा था और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अलावा सभी अन्य गेंदबाजों ने 10 रन प्रति ओवर से अधिक की इकोनॉमी रेट से रन दिए।

रोहित ने कहा कि पिच पर घास को देखते हुए भारत ने तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया था, लेकिन ओस की वजह से वे इसका फायदा नहीं उठा पाए। बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने 16वें ओवर में 22 रन लुटाकर दक्षिण अफ्रीका को वापसी का मौका दिया, लेकिन रोहित ने युवा गेंदबाजों का बचाव किया।

रोहित से जब पूछा गया कि क्या तीन स्पिनरों के साथ उतरना चाहिए था तो उन्होंने कहा, 'हमारे स्पिनरों को पर्याप्त अनुभव है, वे लाइन और लेंथ को समझते हैं। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि प्रबंधन इस बारे में क्या सोचता है।'

उन्होंने कहा, 'इन खिलाड़ियों को पता है कि उनसे क्या अपेक्षा की जा रही है। मुझे यकीन है कि वे इस हार से उबरने, विकेट हासिल करने और आक्रामक होने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे। कभी-कभी चीजें आपके पक्ष में नहीं होती। ओस ने मुश्किल कर दिया, लेकिन इसे बहाने के तौर पर नहीं देखना चाहते।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com