Rohit Sharma Most Century in WTC: कप्तान रोहित शर्मा और शुबमन गिल के शतकों की बदौलत भारत ने शुक्रवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक एक विकेट पर 264 रन बना लिए. पहले ही दिन इंग्लैंड को 218 रनों पर समेटने के बाद मेजबान टीम ने 46 रनों की बढ़त बना ली है. ब्रेक के समय रोहित (102 बल्लेबाजी) और गिल (101 बल्लेबाजी) मजबूती से टिके हुए थे. रोहित (Rohit Sharma Century) ने 154 गेंदों पर एक रन के साथ अपना 12वां टेस्ट शतक पूरा किया, जो इस श्रृंखला में दूसरा है और गिल ने भी 137 गेंदों में एक चौके की मदद से अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया.
48th International Hundred for Rohit Sharma. ⭐
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 8, 2024
- Captain, Leader, Legend, Hitman. pic.twitter.com/5Y6lzlW2B6
रोहित एकलौते भारतीय बल्लेबाज़
धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में धमाकेदार शतक ठोकने के बाद कप्तान रोहित ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में एकलौते भारतीय बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने WTC चक्र में सबसे ज्यादा 9 शतक लगा चुके हैं. उनके अलावा किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ ने इतने शतक WTC के चक्र में नहीं लगाए हैं रोहित के बाद किसी भी बल्लेबाज़ के द्वारा शतकों की संख्या 4 है.
Rohit Sharma has 9 hundreds in the World Test Championship.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 8, 2024
- No other Indian batter has more than 4. 🤯 pic.twitter.com/0zVRkDQpf0
WTC इतिहास में बतौर ओपनर रोहित शर्मा
इसी के साथ कप्तान रोहित ने अपने 12 टेस्ट शतक के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में बतौर ओपनर साल 2019 से लेकर अब तक सबसे ज्यादा शतक लगाने में मामले में भी उस्मान ख्वाजा (5 शतक), टॉम लाथम (5 शतक), डेविड वार्नर (5 शतक), करुणारत्ने (8 शतक) को पीछे छोड़ दिया है.
The Rohit Sharma Era as an opener in Test cricket. 🫡 pic.twitter.com/lbSPLG2pJe
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 8, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं