रोहित शर्मा का फाइल फोटो...
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में 50 मैच पूरे कर लिए हैं। रोहित ने अपने 50 मैच में 1,066 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है।
हालांकि रोहित विशाखापत्तनम में अपने 50वें T20 मैच को यादगार नहीं बना सके। वनडे में दो दोहरा शतक अपने नाम कर चुके रोहित इस मैच में 13 रन पर आउट हुए।
भारत की ओर से 50 मैच खेलने वालों की लिस्ट में रोहित तीसरे बल्लेबाज़ हैं। टीम इंडिया की ओर से सबसे ज़्यादा 58 टी20 मैच कप्तान एमएस धोनी ने खेले हैं। कप्तान ने 58 मैच में 910 रन बनाए हैं। धोनी के बाद सुरेश रैना के नाम 52 मैच में 1,123 रन हैं। रैना के नाम एक शतक भी है। लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद युवराज सिंह के नाम 46 मैच है।
वैसे, अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज़्यादा मैच खेलने वालों की बात करें तो इस लिस्ट में पाकिस्तान के शाहिद आफ़रीदी सबसे ऊपर हैं। आफ़रीदी ने 90 मैचों में 1,313 रन बनाए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर टी20 से संन्यास ले चुके न्यूज़ीलैंड के ब्रैंडन मैक्कलम के नाम 71 मैच में 2,140 रन हैं। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद हफ़ीज़ हैं, जिनके नाम 71 मैचों में 1,514 रन हैं।
हालांकि रोहित विशाखापत्तनम में अपने 50वें T20 मैच को यादगार नहीं बना सके। वनडे में दो दोहरा शतक अपने नाम कर चुके रोहित इस मैच में 13 रन पर आउट हुए।
भारत की ओर से 50 मैच खेलने वालों की लिस्ट में रोहित तीसरे बल्लेबाज़ हैं। टीम इंडिया की ओर से सबसे ज़्यादा 58 टी20 मैच कप्तान एमएस धोनी ने खेले हैं। कप्तान ने 58 मैच में 910 रन बनाए हैं। धोनी के बाद सुरेश रैना के नाम 52 मैच में 1,123 रन हैं। रैना के नाम एक शतक भी है। लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद युवराज सिंह के नाम 46 मैच है।
वैसे, अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज़्यादा मैच खेलने वालों की बात करें तो इस लिस्ट में पाकिस्तान के शाहिद आफ़रीदी सबसे ऊपर हैं। आफ़रीदी ने 90 मैचों में 1,313 रन बनाए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर टी20 से संन्यास ले चुके न्यूज़ीलैंड के ब्रैंडन मैक्कलम के नाम 71 मैच में 2,140 रन हैं। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद हफ़ीज़ हैं, जिनके नाम 71 मैचों में 1,514 रन हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रोहित शर्मा, अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट, भारत बनाम श्रीलंंका, एमएस धोनी, Rohit Sharma, T20 International Match, India Vs Srilanka T-20 Match, MS Dhoni