Rohit Sharma Retirement IND vs AUS 4th Test: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में अपने खराब प्रदर्शन के कारण आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में रोहित बल्ले से कोई खास योगदान नहीं दे पाए हैं, वहीं विराट कोहली के बल्ले से पर्थ में एकमात्र शतक आया है और उसके बाद 36 रन उनका सर्वक्षेष्ठ रहा है जिसके चलते फैंस ने सोशल मीडिया पर उनसे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की मांग शुरू कर दी है. पहले टेस्ट में रोहित शर्मा निजी कारणों की वजह से मौजूद नहीं रहे थे, जिसके बाद वो एडिलेड टेस्ट में टीम के साथ जुड़कर कप्तानी की जिम्मेदारी ली थी.
सोशल मीडिया पर उठी ये बड़ी मांग
रोहित शर्मा और विराट के इस खराब प्रदर्शन के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर उनसे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की मांग उठाई है. एक्स पर कई ट्रेंड्स देखने को मिले, जिनमें #RetireRohit #KohliRetirement और #HappyRetirement प्रमुख हैं. फैंस का कहना है कि रोहित शर्मा जैसे आक्रामक खिलाड़ी को अब वनडे फॉर्मेट पर ध्यान देना चाहिए.
End of an Era Rohit and Kohli announced their retirement..
— Shivam 🆇 (@shivamxind) December 30, 2024
Happy retirement Roko...#INDvAUS #INDvsAUS #RohitSharma𓃵 #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/fnTjaVQ4XS
Whether it is a draw or a loss, they should announce his retirement..
— Diya (@kumaridiya01) December 30, 2024
Happy retirement Roko.....#RohitSharma𓃵 #ViratKohli𓃵#INDvAUS #BGT2025 pic.twitter.com/HFzzFIViW7
क्या रोहित-विराट करेंगे संन्यास का ऐलान?
रोहित शर्मा या विराट ने अभी तक अपने भविष्य को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. हालांकि, भारतीय टीम के अगले कुछ महीने टेस्ट क्रिकेट में व्यस्त कार्यक्रम के कारण यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित और विराट इस चुनौती को कैसे लेते हैं. रोहित शर्मा और विराट ने साल 2024 में टीम इंडिया को टी20 चैंपियन बनाने के बाद टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था और एक बार फिर ये जोड़ी उस लम्हें को दोहराएगी ये बड़ा सवाल फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
Happy Retirement Rohit and Kohli 💔
— Preeti Yadav (@PreetiYadav_16) December 30, 2024
Go to London and Do your business 👋 pic.twitter.com/jwAg5QA1ti
Congratulations Rohit Sharma for your amazing test career...
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) December 30, 2024
Happy Retirement, your services will be missed🥲 pic.twitter.com/G94eOWBMqS
Happy Retirement @imVkohli king kohli 😘🤗. Good bye 😋😉🤗 pic.twitter.com/btu4PIG4r5
— sanskari sanjana devi (@SanskariD86812) December 30, 2024
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में रोहित का प्रदर्शन
रोहित के बल्ले से अब तक इस सीरीज में रोहित ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 रन बनाये. रोहित ने उसके बाद तीसरे टेस्ट में रोहित ने पहली पारी में 10 रन बनाये और दूसरी पारी में उनकी बारी नहीं आई, इन दोनों ही मुकाबले में रोहित शर्मा ने नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी की थी और फ्लॉप साबित हुए इसके बाद चौथे टेस्ट की पहली पारी में रोहित बतौर ओपनर बल्लेबाज़ी करने आये लेकिन उनकी किस्मत और फॉर्म दोनों ने ही उन्हें निराश किया और वो 3 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने. रोहित का स्ट्राइक रेट भी धीमा रहा है, जिससे टीम पर दबाव बना है. रोहित शर्मा ने पिछले 14 पारियों में 11 की औसत से मात्र 155 रन बनाये हैं.
Dissmisals of Virat Kohli in BGT
— Veena Jain (@DrJain21) December 30, 2024
Happy Retirement Rohit and Kohli 🎉#INDvAUS
pic.twitter.com/br3HraUVku
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में विराट का प्रदर्शन
वहीं विराट कोहली की बात करें तो उनके बल्ले से अब तक इस सीरीज में पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 रन बनाए और दूसरी पारी में शतक जड़कर वापसी की उम्मीद जगाई, वहीं दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 11 रन बनाये. विराट ने उसके बाद तीसरे टेस्ट में पहली पारी में 3 रन बनाये और दूसरी पारी में उनकी बारी नहीं आई और टेस्ट ड्रा रहा, इन सभी मुकाबले में विराट ने नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी की और फ्लॉप साबित हुए. इसके बाद चौथे टेस्ट की पहली पारी में विराट ने 36 रनों की पारी खेली और उसको बड़ी पारी मे तबदील नहीं कर पाए. दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने आये विराट लेकिन उनकी किस्मत और फॉर्म दोनों ने ही उन्हें निराश किया और वो 5 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं