
Rohit Sharma, Bahut boring tha yaar PC: देर ही सही, लेकिन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज (18 जनवरी 2025) हो चुका है. देश के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया है. पीसी समाप्त होने के बाद रोहित और अजीत के बीच कुछ मजाकिया बातचीत हुई. उन्होंने मुख्य चयनकर्ता से कहा, 'बहुत बोरिंग था यार पीसी.'
क्रिकेट प्रेमियों को फिर से जुड़ी रोहित शर्मा से आस
क्रिकेट प्रेमियों की एक बार फिर से रोहित शर्मा के साथ आस जुड़ गई है. लोगों को उम्मीद है कि जैसे उनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सफर तय किया था. कुछ उसी प्रकार वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी टीम का नेतृत्व करते हुए खिताब दिलाएंगे. 'हिटमैन' की कप्तानी से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है. वह देश के लिए टी20 वर्ल्ड कप के अलावा आईपीएल में मुंबई को पांच बार चैंपियन बना चुके हैं.
Rohit Sharma😅pic.twitter.com/bH2AzOfJeD
— Spycricket24x7 (@Spycricket1) January 18, 2025
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उप-कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल
बता दें हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जसप्रीत बुमराह के बैकअप के तौर पर रखा गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं