विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2012

तेंदुलकर को लगता है, विराट या रोहित तोड़ सकते हैं उनका रिकार्ड

मुंबई: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का अंतरराष्ट्रीय शतकों के शतक का रिकार्ड कभी न टूट पाने वाला लगता है, लेकिन खुद स्टार बल्लेबाज का मानना है कि विराट कोहली या रोहित शर्मा में से कोई उनके इस रिकार्ड को तोड़ सकता है।

तेंदुलकर (39 वर्ष) ने यह बात तब कही, जब बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने यहां एक पार्टी के दौरान उनसे यह सवाल किया। यह पार्टी आईपीएल फ्रेन्चाइज़ी मुंबई इंडियन्स के मालिक मुकेश अंबानी ने तेंदुलकर के 100 शतकों के सम्मान में आयोजित की थी। सलमान के भाषण में हास्य का पुट था और इसमें तब सभी की हंसी फूट पड़ी, जब उन्होंने तेंदुलकर को इस सवाल पर घेरना शुरू किया कि क्या उनके अभेद्य लग रहे रिकार्ड को कोई तोड़ पाएगा।

बॉलीवुड स्टार ने कहा, ‘क्या लगता है आपको...? सीधे-सीधे बोलो, नहीं तोड़ पाएगा।’ तेंदुलकर भी इस पर अपनी हंसी नहीं रोक पाए। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जो तोड़ सकते हैं, वे इसी हॉल में बैठे हैं।’ इस पर सलमान का जवाब था, ‘चांस ही नहीं है।’ तेंदुलकर ने कहा, ‘मैंने इन युवा खिलाड़ियों को देखा है। विराट और रोहित इनमें शामिल हैं। यदि कोई भारतीय इसे तोड़ता है, तो मुझे दुख नहीं होगा।’

सलमान ने तेंदुलकर की उपलब्धि के संदर्भ में कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि यह रिकार्ड जल्द टूट जाएगा क्योंकि रिकार्ड टूटने के लिये होते हैं। सचिन यार आप हर समय प्रशंसा सुनकर कैसा महसूस करते हो। आपको ऐसा नहीं लगता है कि ‘ठीक है। मैं यह सब जानता हूं। यह पर्याप्त है।’ इस पर सभी हंस पड़े।

यह अभिनेता यहीं पर नहीं रुका। सलमान ने आगे कहा, ‘200 के बारे में क्या विचार है। यह कैसा रहेगा। 100 तो बन चुके हैं एक और 100 बनने में कितना समय लगेगा।’

इसके बाद उन्होंने जो गुगली फेंकी उससे फिर हंसी का फव्वारा फूट पड़ा। ऐसा सुना गया है कि सचिन का रिकार्ड तोड़ना असंभव है और यह डान नहीं यह मैं बोल रहा हूं। मैं ऐसा इसलिए कह सकता हूं कि मेरे पिता ने उस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी थी। अमित जी (अमिताभ बच्चन) ने उसमें अभिनय किया था।’ इस पार्टी के आकर्षण सचिन तेंदुलकर को ‘सचिन सर’ कहकर संबोधित करने वाली प्रियंका चोपड़ा ने जब इस स्टार बल्लेबाज के बारे में बात की तो अधिकतर हंसी ही निकलती ही रही। सचिन इस बीच मुकेश और नीता अंबानी के बीच में बैठे हुए थे। फिल्म जगत, पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों के अलावा राजनीतिज्ञों ने भी मास्टर ब्लास्टर की जमकर तारीफ की। सलमान ने अपने भाषण का अंत मजाकिया अंदाज में ही किया।

उन्होंने कहा, ‘आप सौभाग्यशाली हो कि मैंने अपना समय स्टूडियो में बिताया नहीं तो फिर इस समय आपके स्थान पर मैं होता और ये शतक मेरे नाम होते।’ बाद में जब तेंदुलकर को महाराष्ट के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से प्रतीक चिन्ह लेने के लिये आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर वह भी प्रियंका चोपड़ा को उन्हें ‘सर’ कहने के लिये छेड़ने से बाज नहीं आये। तेंदुलकर ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि जब आप मुझे सचिन सर कहकर बुलाती हो तो मुझे क्या कहना चाहिए। मैंने हाल में अपना हेयरस्टाइल यह सोचकर बदला कि मैं थोड़ा युवा दिखाई दूंगा लेकिन लगता है इससे काम नहीं बना।’

सचिन ने 99 से 100वें शतक के लिये एक साल के इंतजार के बारे में कहा, ‘99 से 100वें शतक की यात्रा काफी लंबी रही लेकिन यह मेरे नियंत्रण में नहीं था।’

महान गायिका लता मंगेशकर भी इस अवसर पर मौजूद थीं और उन्होंने उस दिन को याद किया जब तेंदुलकर से उनकी पहली मुलाकात हुई थी। इस अवसर पर सचिन ने लता से अपना पंसदीदा गीत गुनगुनाने के लिये कहा और यह महान गायिका भी उनके आग्रह को नहीं ठुकरा सकी और उन्होंने ‘मेरा साया’ फिल्म का गाना ‘तू जहां जहां चलेगा, मेरा साया साथ होगा’ का मुखड़ा सुनाया। आमिर खान ने इस कार्यक्रम के दौरान तेंदुलकर को ‘बेहतरीन इंसान’ बताया और कहा, ‘‘मैं सीसीआई में एक फिल्म की शूटिंग कर रहा था और शाम में भारतीय टीम नेट्स पर अभ्यास के लिये आयी। मैं सीनियरों से बात कर रहा और नेट्स पर एक छोटा 14 साल का लड़का खेल रहा था। मैं सोच रहा था कि ये बच्चा कहां से घुस गया इंडियन टीम के नेट्स में।’

उन्होंने कहा, ‘मैं खुद को रोक नहीं सका और मैं उसे गेंदबाजी कर रहे गेंदबाजों को देख रहा था। वह गेंद का सामना अच्छी तरह कर रहा था और सचमुच अच्छे स्ट्रोक खेल रहा था। मैं सीनियरों से बात करते हुए खुद को नहीं रोक सका और मैंने उनसे पूछा कि यह बच्चा कौन है? तब मुझे बताया गया कि वह सचिन है और वह भारतीय टीम में शामिल हो सकता है।’ आमिर ने कहा, ‘आपके बारे में यह चीज काफी शानदार है कि आपके नाम इतनी सारी उपलब्धियां हैं और अब 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक भी। इतना सब हासिल करने के बाद भी आप एक बेहतरीन इंसान हैं। आप जिस सुघड़ता से अपनी जिंदगी, अपने खेल और अपने परिवार को चला रहे हैं, यह शानदार है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
तेंदुलकर को लगता है, विराट या रोहित तोड़ सकते हैं उनका रिकार्ड
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com