विज्ञापन

Rohit Sharma: 2027 वनडे में खेलेंगे रोहित शर्मा ! फिटनेस को लेकर भारतीय कप्तान इस खास व्यक्ति से साथ करेंगे काम, रिपोर्ट में हुआ ये दावा

Rohit intends to prolong ODI career till 2027 ODI World Cup: रिपोर्ट की मानें तो रोहित अपने वनडे करियर को 2027 पुरुष क्रिकेट विश्व कप तक बढ़ाने का इरादा रखते हैं.

Rohit Sharma: 2027 वनडे में खेलेंगे रोहित शर्मा ! फिटनेस को लेकर भारतीय कप्तान इस खास व्यक्ति से साथ करेंगे काम, रिपोर्ट में हुआ ये दावा
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने साफ किया है कि वह अभी वनडे फॉर्मेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं.

Rohit intends to prolong ODI career: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान इस बात की चर्चा अधिक थी कि रोहित शर्मा आईसीसी टूर्नामेंट के बाद संन्यास ले लेंगे. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताबी मुकाबले की पूर्व संध्या पर जब शुभमन गिल मीडिया के सामने आए और उनसे जब यह सवाल पूछा गया तो भारतीय उपकप्तान ने इससे इंकार किया. भारतीय टीम द्वारा खिताब जीतने के बाद जब रोहित मीडिया के सामने आए तो संन्यास को लेकर उन्होंने साफ कहा कि वह अभी संन्यास नहीं ले रहे हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ करने के कुछ घंटो बाद रोहित शर्मा ने ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर से अपने भविष्य को लेकर खुलकर बात की. रोहित ने कहा,"फिलहाल, मैं चीजों को वैसे ही ले रहा हूं जैसे वे आ रही हैं. मेरे लिए बहुत आगे की सोचना उचित नहीं होगा. इस समय मेरा ध्यान अच्छा खेलने और सही मानसिकता बनाए रखने पर है. मैं कोई रेखा खींचकर यह नहीं कहना चाहता कि मैं 2027 विश्व कप में खेलूंगा या नहीं खेलूंगा. अभी ऐसे बयान देने का कोई मतलब नहीं है."

रोहित अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं कि वो टीम में बने रहना चाहते हैं. भारतीय टीम 2027 वनडे वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ 27 वनडे खेलेगी. ऐसे में गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट को फैसला लेना होगा, क्योंकि रोहित 2027 वर्ल्ड कप तक 40 के हो जाएंगे. रोहित की फिटनेस को लेकर अकसर सवाल उठते हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी आलोचकों को जबाव देती है. लेकिन अब खबर है कि रोहित ने फिटनेस के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए एक खास प्लान तैयार किया है.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, समझा जाता है कि रोहित अपने वनडे करियर को 2027 पुरुष क्रिकेट विश्व कप तक बढ़ाने का इरादा रखते हैं. यदि चीजें योजना के अनुसार होती हैं, तो वह दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेले जाने वाले आईसीसी आयोजन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.

रिपोर्ट की मानें तो रोहित ने अफ्रीकी सरजमीं पर होने वाले टूर्नामेंट के लिए खुद के फिट और प्रतिस्पर्धी बने रहने की योजना तैयार की है. वह अपनी फिटनेस, बल्लेबाजी और दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए भारतीय टीम के वर्तमान सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ काम करेंगे. टॉप ऑर्डर में रोहित की आक्रमक बल्लेबाजी ने टीम इंडिया को फायदा पहुंचाया है, फिर चाहे वह 2023 वनडे वर्ल्ड कप हो, 2024 का टी20 वर्ल्ड कप या फिर चैंपियंस ट्रॉफी.

2027 वनडे वर्ल्ड कप से पहले जो 27 वनडे होंगे, रोहित के उनका अच्छे से इस्तेमाल करने की संभावना है और उनकी योजनाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा, नायर होंगे, जिन्हें आधुनिक तकनीकों और शैलियों के साथ एक बेहद बुद्धिमान कोच माना जाता है. केएल राहुल समेत भारतीय टीम के कई खिलाड़ी या तो उनके साथ काम कर चुके हैं या वर्तमान में उनके साथ काम कर रहे हैं.

दरअसल, राहुल ने एक से अधिक मौकों पर नायर से मिले मार्गदर्शन का श्रेय नायर को दिया है और उनके साथ काम करना जारी रखा है. रोहित अपनी तैयारी के तहत मुंबई के अपने पूर्व साथी के साथ मिलकर काम करेंगे.

जहां तक ​​टेस्ट में उनके भविष्य की बात है तो अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. रेड बॉल क्रिकेट में उनका हालिया प्रदर्शन बिल्कुल प्रभावशाली नहीं रहा है, जिसके कारण उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिडनी में टेस्ट के लिए खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का अप्रत्याशित कदम उठाना पड़ा. हालांकि, यह समझा जाता है कि उनका इरादा टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूपों में खेलना जारी रखने का है. बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि उनका आगामी आईपीएल सीज़न कैसा रहता है.

चयनकर्ताओं ने अभी तक इस मामले पर फैसला नहीं लिया है. जून और जुलाई में इंग्लैंड सीरीज के लिए रोहित के चयन के बारे में पूछे जाने पर, एक प्रतिष्ठित सूत्र ने टिप्पणी की,"पहले आईपीएल को खत्म होने दें. केवल एक ज्योतिषी ही भविष्य के बारे में इतना आगे के बारे में सोचता है."

यह भी पढ़ें: आईपीएल से पहले भारतीय क्रिकेटरों पर टूटा दुखों का पहाड़, टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ऑल-राउंडर का निधन

यह भी पढ़ें: IPL 2025: टूटे पैर के साथ राजस्थान रॉयल्स से जुड़े राहुल द्रविड़, इस टूर्नामेंट में खेलने के दौरान लगी थी चोट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: