विज्ञापन
This Article is From May 22, 2021

रॉबिन ने बतायी वजह कि क्यों उनका अंतरराष्ट्रीय करियर समय से बहुत पहले खत्म हो गया

बता दें कि रॉबिन (Robin Uthappa) ने भारत के लिए 46 वनडे और 13 टी20 मैच खेले. दोनों ही फॉर्मेटों में रॉबिन का औसत तकरीबन 25 के आस-पास का रहा, जो उनकी काबिलियत से मेल नहीं खाता. सिर्फ 20 साल की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ सात वनडे मैचो की सीरीज में अपने करियर का आगाज करने वाले रॉबिन ने अपने पहले ही वनडे में 96 गेंदों पर 86 रन की पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और करियर लंबा नहीं खिंच सका. 

रॉबिन ने बतायी वजह कि क्यों उनका अंतरराष्ट्रीय करियर समय से बहुत पहले खत्म हो गया
रॉबिन उथप्पा इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत ही सक्रिय हैं
नई दिल्ली:

अब यह तो आप जानते ही हैं कि भारत के लिए खेल चुके रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) कैसे बल्लेबाज हैं. जब भी वह भारत के लिए खेले, तो फैंस ने उन्हें खासा पसंद किया. रॉबिन ने बेपरवाह और बेधकड़ अंदाज से खासे प्रशंसक बनाए, लेकिन उनका करियर ज्यादा परवान नहीं चढ़ सका. अब रॉबिन आईपीएल (IPL 2021) के स्थगित होने के बाद सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. हाल ही में उन्होंने कई खुलासे किए हैं. और अब एक बार फिर से उथप्पा ने वह वजह बतायी है कि क्यों भारत के लिए उनका करियर लंबा नहीं खिंच सका. 

बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, T-10 क्रिकेट में धमाल, 6 गेंद पर लगाए 6 छक्के..देखें Video

बता दें कि रॉबिन ने भारत के लिए 46 वनडे और 13 टी20 मैच खेले. दोनों ही फॉर्मेटों में रॉबिन का औसत तकरीबन 25 के आस-पास का रहा, जो उनकी काबिलियत से मेल नहीं खाता. सिर्फ 20 साल की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ सात वनडे मैचो की सीरीज में अपने करियर का आगाज करने वाले रॉबिन ने अपने पहले ही वनडे में 96 गेंदों पर 86 रन की पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और करियर लंबा नहीं खिंच सका. 

रॉबिन ने यू-ट्यूब इंटरव्यू में कहा कि उनके बैटिंग क्रम में बार-बार बदलाव ने उनकी बल्लेबाजी पर असर डाला और यही वजह रही कि उनका करियर लंबा नहीं खंच सका. उथप्पा ने भारत के लिए अलग-अलग ऑर्डर पर भूमिका निभायी थी. अपने पहले मैच की तरह रॉबिन ने 14 पारियों में भारत के लिए पारी की शुरुआत की. फिर उन्हें नंबर-1 पर धकेल दिया गया. बाद में उन्होंने पांचवे, छठे और सातवें क्रम पर भी बैटिंग की. 

45 साल के बल्लेबाज का तहलका, 15 छक्के और 15 चौका जड़ रचा इतिहास- Video

रॉबिन ने कहा कि अगर उन्हें एक ही क्रम पर बैटिंग करायी जाती, तो वह लंबे समय तक भारत के लिए खेलते. उन्होंने कहा कि अगर कोई मेरे आंकड़ों की समीक्षा करेगा, तो पाएगा कि उन्होंने एक बैटिंग क्रम पर तीन पारियों से ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की. अगर मैं खेले 46 मैचों में एक ही क्रम पर बैटिंग करते, तो मैं भारत के लिए 149 या 249 मैच खेलता क्योंकि मेरे भीतर काबिलियत थी. 

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: