
Riyan Parag Tweet Viral: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाड़ी रयान पराग लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. हर मैच में उनसे उम्मीद रहती है कि वो कुछ कमाल करेंगे और अपने बुरे फॉर्म को पीछे छोड़ देंगे, लेकिन हर बार उम्मीद तोड़ देते हैं. यही कारण है कि पराग की खूब आलोचना हो रही है. वहीं, इस क्रिकेटर ने ट्वीट किया है जो खूब वायरल है. अपने ट्वीट में पराग ने लिखा है, 'वक्त अच्छा हो या बुरा गुजर ही जाता है..' पराग ने यह ट्वीट अपने खराब फॉर्म को लेकर किया है. फैन्स भी इसपर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें कि पिछले 5 साल से पराग हर सीजन में फ्लॉप रहे हैं लेकिन फिर भी आईपीएल खेल रहे हैं. ऐसे में अब फैन्स भी इसको लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं.
Waqt acha ho ya bura Guzar he jata hai!
— Riyan Paragg (@ParagRiyan) May 5, 2023
पराग का आईपीएल करियर
2019 - 160 रन, 32 का औसत
2020 - 86 रन लगभग 12 का औसत
2021 - 93 रन, लगभग 11का औसत
2022 - 183 रन ,लगभग 16 का औसत
2023* - 58 रन, लगभग 12 का औसत
वहीं, अबतक अपने आईपीएल करियर (Riyan Parag IPL) में अबतक पराग ने 53 मैच खेले हैं जिसमें 16.11 की औसत के साथ 580 रन बनाए हैं. रियान ने आईपीएल करियर में केवल 2 अर्धशतक ठोके हैं, ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि खराब खेल के बाद भी लगातार आईपीएल का हिस्सा यह खिलाड़ी कैसे हो सकता है. फैन्स ट्वीट कर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं.
रियान पराग के पिता भी रह चुके हैं क्रिकेटर
बता दें कि रियान पराग के पिता भी क्रिकेटर रह चुके हैं, रियान के पिता का नाम पराग दास हैं जो असम के लिए घरेलू क्रिकेट खेला करते थे. दरअसल, जब धोनी रेलवे के लिए क्रिकेट खेला करते थे तो पराग के पिता भी माही के साथ उसी टीम का हिस्सा थे और साथ में क्रिकेट खेला करते थे.
--- ये भी पढ़ें ---
* "मुझ पर लगा जुर्माना उचित नहीं', रिपोर्ट के अनुसार विराट ने झड़प की जानकारी बीसीसीआई को दी
* DC vs RCB: कोहली ने बनाया "विराट रिकॉर्ड", बचपन के दोस्त से चल रही है टक्कर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं