सोशल मीडिया पर भारतीय पूर्व गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) और भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर में पंत तेज गेंदबाज नेहरा से ऑटोग्रॉफ ले रहे हैं. इस तस्वीर पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि नेहरा और कोहली (Virat Kohli) का एक ऐसा ही फोटो काफी वायरल (Pic VIral) हुआ था जब तेज गेंदबाज कोहली के शुरूआती दिनों में ऑटोग्रॉफ दे रहे हैं. ऐसे में अब जब पंत और नेहरा की तस्वीर वायरल हुई तो फैन्स ने जमकर कमेंट किए. यहां तक कि पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को देखकर रिएक्ट किया है.
Happy Women's Day 2021: विराट कोहली ने शेयर की Anushka और बेटी वामिका की तस्वीर, लिखा यह खास मैसेज
Young Cricketer @RishabhPant17 Taking Autograph of Indian Cricket Team Player Ashish Nehra pic.twitter.com/7j86wINBEo
— indianhistorypics (@IndiaHistorypic) March 5, 2021
आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर कमेंट करेत हुए कहा है कि अब पता चला कि महान क्रिकेटर बनने का राज किया है. दरअसल चोपड़ा ने तस्वीर पर लिखा, 'हमने युवा विराट कोहली भी ऐसी ही एक तस्वीर आशीष नेहरा के साथ देखी थी. अब आप समझ सकते हैं कि सफलता की सीक्रेट रैसिपी क्या है.'
#RishabhPant pic.twitter.com/VjhzLtl3YD
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) March 8, 2021
Has the great Ashish Nehra given autographs to the next generation of Indian cricket? #TrulyLegendary
— Harry (@cricfreac) March 6, 2021
बता दें कि भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में एक पारी और 25 रन से हराकर सीरीज 3-1 से जीत लिया था. आखिरी टेस्ट में पंत ने शानदार 101 रन की पारी खेली और मैच का पासा ही पलट दिया था. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में भी पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत को मैच जीताने में खास भूमिका निभाई थी.
Whoever takes blessings from Ashish Nehra, becomes a legend. a href="https://twitter.com/hashtag/INDvENG?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvENG #INDvsENG pic.twitter.com/RLfCrNzCeP
— the VAIBHAV (@kaaatilana) March 5, 2021
पंत को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में मैच को बदलने वाली पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. पंत ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जमाया और भारत में यह उनका टेस्ट में पहला शतक था.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं