विज्ञापन

एक 'समरसॉल्ट' और जा सकती है जान, ऋषभ पंत के 'कलाबाजी सेलिब्रेशन पर डॉक्टर की दो टूक चेतावनी

Rishabh Pant's surgeon Dr Dinshaw Pardiwala on celebration: भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत शतक बनाने के बाद जिस अंदाज में जश्न मनाते हैं, उसे लेकर उनके डॉक्टर ने उन्हें चेतावनी दी है.

एक 'समरसॉल्ट' और जा सकती है जान, ऋषभ पंत के 'कलाबाजी सेलिब्रेशन पर डॉक्टर की दो टूक चेतावनी
Rishabh Pant's Somersault Celebration Called ' Risk of death
  • ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में एक गंभीर कार दुर्घटना का शिकार हुए थे।
  • उनका पहला सवाल डॉक्टर से था कि क्या वह फिर से खेल पाएंगे।
  • डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने पंत को कलाबाजी वाले जश्न से बचने की सलाह दी है
  • पंत एक प्रशिक्षित जिमनास्ट हैं, लेकिन पलटी वाला जश्न जोखिम भरा हो सकता है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Rishabh Pant: भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद जब मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उनका डॉक्टर से पहले सवाल यही था कि क्या वह फिर से खेल पाएंगे. यह खुलासा प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ दिनशॉ पारदीवाला ने किया जिन्होंने इस भीषण दुर्घटना के बाद इस स्टार क्रिकेटर का इलाज किया था. प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ दिनशॉ पारदीवाला ने अब पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है जिसने सुर्खियां बटोर ली है. 

अब 'कलाबाजी' वाला जश्न नहीं मनाना ऋषभ पंत

प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ दिनशॉ पारदीवाला ने पंत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. बता दें कि  पंत जब भी शतक जमाते हैं तो 'कलाबाजी' करके इसका जश्न मनाते हैं. हाल ही में लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में पंत ने शतक जमाने के बाद सोमरसॉल्ट  करके अपने शतक का जश्न मनाया था. यही नहीं दूसरी पारी में भी जब उन्होंने शतक लगाया था तो गावस्कर ने उनसे ऐसा करने के लिए कहा था लेकिन पंत ने मना कर दिया था. अब पंत के डॉक्टर ने उनसे ऐसा न करने की चेतावनी दी है.  द टेलीग्राफ़ को दिए गए इंटरव्यू में, डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने बताया कि "पंत एक प्रशिक्षित जिमनास्ट हैं जो फुर्तीले और लचीले हैं.. उन्होंने कहा कि पंत ने जिमनास्ट के रूप में प्रशिक्षण लिया है और उनमें इसे करने का प्रशिक्षण और फुर्ती है, फिर भी यह पलटी वाला जश्न 'अनावश्यक' हो सकता है. उनके लिए खतरा पैदा कर सकता है". 

Latest and Breaking News on NDTV

बचपन से ही कलाबाजियां करते आ रहा हूं

इससे पहले सोनी स्पोर्ट्स पर दिए गए एक इंटरव्यू में पंत ने अपने नए जश्न के पीछे की वजह बताई थी. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने बताया कि उन्होंने स्कूल के दौरान जिमनास्टिक की ट्रेनिंग ली थी और वह बचपन से ही कलाबाजियां करते आ रहे हैं. पंत ने अपने जश्न को लेकर कहा था, “मेरे दिमाग में तीन जश्न मनाने के तरीके थे..एक था ‘बल्ले से बात करने दो.' लेकिन फिर मैंने सोचा, चलो मैं अपने खुद के अंदाज में खेलता हूं. मैं बचपन से ही कलाबाजियां करता आ रहा हूं. मैंने स्कूल के दौरान जिमनास्टिक की ट्रेनिंग ली थी."

बता दें कि पंत ने 30 दिसंबर, 2022 को दिल्ली से अपने गृहनगर रुड़की जाते समय अपनी कार पर नियंत्रण खो दिया, जिससे कार डिवाइडर से टकरा गई और उन्हें गंभीर चोटें आईं. पारदीवाला ने डेली टेलीग्राफ से कहा, ‘‘ऋषभ पंत बहुत भाग्यशाली थे कि वे जीवित बच गए। वह वास्तव में बहुत भाग्यशाली थे.''

(भाषा के साथ इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com