विज्ञापन

Rishabh Pant: "याद रखना कि हम..." ऋषभ पंत के दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने पर फ्रेंचाइजी के मालिक ने कह दी बड़ी बात

Parth Jindal on Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने मंगलवार को ऋषभ पंत के टीम से अलग होने पर दुख जताने के साथ उम्मीद भी व्यक्त की कि भविष्य में वे फिर कभी साथ आयेंगे.

Rishabh Pant: "याद रखना कि हम..."  ऋषभ पंत के दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने पर फ्रेंचाइजी के मालिक ने कह दी बड़ी बात
Rishabh Pant: ऋषभ पंत के दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने पर फ्रेंचाइजी के मालिक ने कह दी बड़ी बात

दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने मंगलवार को ऋषभ पंत के टीम से अलग होने पर दुख जताने के साथ उम्मीद भी व्यक्त की कि भविष्य में वे फिर कभी साथ आयेंगे. दिल्ली ने आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले कप्तान पंत को 'रिलीज' (अपने साथ बरकरार नहीं रखना) कर दिया था. पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ रूपये में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने खरीदा. दिल्ली ने राइट टू मैच का प्रयोग करके पंत को वापिस लेने की कोशिश भी की लेकिन लखनऊ की आखिरी बोली का मुकाबला नहीं कर सके.

जिंदल ने एक्स पर भावुक पोस्ट में लिखा,"ऋषभ तुम मेरे छोटे भाई हो और हमेशा रहोगे. मैं तहेदिल से तुम्हें प्यार करता हूं. मैंने हमेशा कोशिश की कि यह सुनिश्चित करूं कि तुम खुश हो और तुम्हारे साथ अपने परिवार की तरह रहा."

जेएसडब्ल्यू स्पोटर्स और जीएमआर टीम के सह मालिक हैं. पंत ने टीम से मतभेदों के बाद खुद को नीलामी में शामिल किया. जिंदल ने कहा,"तुम्हें जाता देखना दुखद है और मैं इसे लेकर काफी भावुक हूं. तुम हमेशा दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहोगे और उम्मीद है कि एक दिन हम फिर साथ होंगे." उन्होंने लिखा,"शुक्रिया ऋषभ. याद रखना कि हम हमेशा तुमसे प्यार करते रहेंगे. दुनिया जीत लो. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शुभकामनायें."

दिल्ली ने नीलामी में इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव

बता दें, भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए जिन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने रविवार को मेगा नीलामी में 27 करोड़ रूपये में खरीदा. पंत के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के बीच जमकर होड़ लगी. लखनऊ ने आखिरी बोली 27 करोड़ रूपये की लगाई और दिल्ली कैपिटल्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया.

दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी के पहले दिन अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ियों का एक संतुलित मिश्रण हासिल किया. उनकी लिस्ट में केएल राहुल (14 करोड़), मिचेल स्टार्क (11.75 करोड़), जेक फ्रेजर-मैकगर्क (9 करोड़- आरटीएम), हैरी ब्रूक (6.25 करोड़), टी नटराजन (10.75 करोड़), करुण नायर (50 लाख), समीर रिजवी (95 लाख), आशुतोष शर्मा (3.80 करोड़) और मोहित शर्मा (2.20 करोड़) शामिल हैं.

दिल्ली स्थित फ्रेंचाइजी ने नीलामी के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (2 करोड़), भारत के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (8 करोड़ रुपये- आरटीएम) और श्रीलंका के गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा (75 लाख) के साथ-साथ घरेलू ऑलराउंडर दर्शन नालकंडे (30 लाख रुपये) और विप्रज निगम (50 लाख रुपये) को अपने साथ जोड़ा.

उन्होंने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के अंतिम चरण के दौरान दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज डोनोवन फरेरा (75 लाख रुपये), भारत के अजय मंडल (30 लाख रुपये), मावंत कुमार (30 लाख रुपये), त्रिपुराना विजय (30 लाख रुपये) और माधव तिवारी (40 लाख रुपये) जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों को हासिल किया.

यह भी पढ़ें: Rahul Dravid: "हमें लगा कि..." राहुल द्रविड़ ने बताया आखिर क्यों राजस्थान ने वैभव के लिए नीलामी में खर्च किए 1.1 करोड़

यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: पिता ने क्रिकेट छोड़ा, जमीन बेची, 5 साल की उम्र से सिखाया, अब बेटे ने आईपीएल नीलामी में रचा इतिहास

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com