विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2017

क्रिकेटर ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम इंडिया में चुने जाने का मनाया जश्न

क्रिकेटर ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम इंडिया में चुने जाने का मनाया जश्न
ऋषभ पंत को टीम इंडिया में पहली बार चुना गया है (फाइल फोटो)
मुंबई: दिल्ली के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए राष्ट्रीय टी-20 टीम में चुने जाने का जश्न यहां 13वें डीवाई पाटिल टी20 कप में ताबड़तोड़ पारी खेलकर मनाया.

रिलायंस वन की ओर से खेल रहे ऋषभ पंत ने पांच छक्कों और दो चौकों की मदद से 14 गेंद में 43 रन की पारी खेलकर टाटा स्पोर्ट्स क्लब पर टीम की तीन विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई. टीम इंडिया में पंत के साथी हार्दिक पंड्या ने भी 28 गेंद में दो छक्कों और एक चौके की मदद से 36 रन बनाए.

टाटा स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 149 रन बनाए. पंत की पारी के बाद रिलायंस ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, लेकिन टीम 10 गेंद शेष रहते जीत दर्ज करने में सफल रही.

भारत की वनडे टीम में शामिल मनीष पांडे ने 26 गेंद में 30 रन बनाए, लेकिन उसके बावजूद बीपीसीएल की उनकी टीम को डीवाई पाटिल ‘बी’ टीम के खिलाफ दो विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी.

इससे पहले आरबीआई स्पोर्ट्स क्लब ने कैनरा बैंक को सात विकेट से हराया जबकि कैग ने ओएनजीसी को नौ विकेट से शिकस्त दी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋषभ पंत, टीम इंडिया, भारत Vs इंग्लैंड, टी-20 सीरीज, Rishabh Pant, Team India, India Vs England, T20 Series