Rishabh Pant Statement after lose vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में गुरुवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 185 रन बनाने के बाद दिल्ली की पारी को पांच विकेट पर 173 रन पर रोक दिया. दिल्ली के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 44 और डेविड वॉर्नर ने 49 रन बनाये. राजस्थान के लिए नांद्रे बर्गर ने और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिये.
Avesh Khan holds his nerves and concedes only 4 runs in the final over! 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2024
Two in two for the @rajasthanroyals, who clinch a 12-run win in Jaipur! 💗
Scorecard ▶️ https://t.co/gSsTvJeK8v#TATAIPL | #RRvDC pic.twitter.com/60REzvYy4a
RR के खिलाफ हार पर बोले कप्तान पंत
निश्चित रूप से निराश हूं. इससे सबसे अच्छी बात जो हम कर सकते हैं वह है इससे सीखना. गेंदबाजों (Rishabh Pant on DC Bowling) ने 15-16 ओवर तक वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. बल्लेबाज कभी-कभी डेथ ओवरों में खेलते हैं और तेजी से रन बनाते हैं, इस खेल में यही हुआ. मार्श और वार्नर (Rishabh pant on Marsh and David Warner) ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन बीच के ओवरों में हमने कुछ विकेट गंवाए और अंत में हमें काफी रन बनाने पड़े. अन्य विकल्प भी हैं, हम चाहते थे कि नॉर्टजे डेथ ओवरों में गेंदबाजी करें और कभी-कभी आप रन के लिए जा सकते हैं, उम्मीद है कि हम अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं