विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2013

न्यूजीलैंड टीम में वापसी करना चाहते हैं राइडर

वेलिंगटन:

पिछले कुछ समय से परेशानियों से जूझ रहे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जेसी राइडर ने सोमवार को अपना क्रिकेट करियर फिर शुरू कर दिया और उनका लक्ष्य राष्ट्रीय टीम में वापसी करना है।

राइडर को प्रतिबंधित दवा सेवन का दोषी पाए जाने के कारण छह महीने का प्रतिबंध लगा था। इसके बाद वह पहली बार अपनी नई घरेलू टीम ओटागो वोल्ट्स से जुड़े हैं।

उनका तात्कालिक लक्ष्य वोल्ट्स की तरफ से इस सप्ताहांत अपनी पूर्व टीम वेलिंगटन फायरबर्ड्स के खिलाफ मैच खेलना और फिर वेस्टइंडीज और भारत के खिलाफ घरेलू शृंखला के लिए न्यूजीलैंड की टीम में वापसी करना है।

राइडर ने फेयरफैक्स मीडिया से कहा, ‘मेरा मुख्य लक्ष्य फिर न्यूजीलैंड की टीम में वापसी करना है। यदि सब कुछ सही रहा तो मैं वेस्टइंडीज के खिलाफ शृंखला में वापसी करना चाहूंगा।’

उन्होंने कहा, ‘यदि वेस्टइंडीज के खिलाफ शृंखला के लिए मेरा चयन नहीं किया जाता तो मैं भारतीय टीम के दौरे के समय टीम में जगह बनाने की कोशिश करूंगा।’

वेस्टइंडीज की टीम 3 दिसंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की शृंखला खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम जनवरी-फरवरी में यहां का दौरा करेगी।

इसके बाद वह इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी करना चाहते थे, लेकिन इससे पहले क्राइस्टचर्च में एक बार के बाहर उन पर हमला कर दिया गया। इससे राइडर कोमा में चले गए थे। उनके सिर में चोट लगी थी और उन्होंने कहा कि वह भाग्यशाली हैं जो अभी जीवित हैं। इसके अलावा प्रतिबंधित दवा सेवन का दोषी पाए जाने से उनकी परेशानियां और बढ़ गई।

न्यूजीलैंड खेल पंचाट ने हालांकि स्वीकार किया कि राइडर ने अपना वजन कम करने के लिए दवाईयां ली थी। राइडर ने कहा कि उन पर किए हमले से जुड़ी कुछ परेशानियां अब भी बनी हुई हैं, लेकिन कुल मिलाकर वह अच्छा महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘मैं शारीरिक रूप से बेहतर स्थिति हूं। कभी-कभी हल्का सरदर्द हो जाता है, लेकिन इसमें भी सुधार हो रहा है। मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और सब कुछ वास्तव में सही चल रहा है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यूजीलैंड टीम, जेसी राइडर, क्रिकेट करियर, New Zealand Cricket Team, Jessy Rider, Cricket Career
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com