विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2013

रिकी पोंटिंग ने भी एशेज के लिए वापसी से किया इनकार

होबर्ट: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने साल के सर्वश्रेष्ठ घरेलू क्रिकेटर का पुरस्कार लेने के साथ ही एशेज सीरीज़ के लिए टीम में वापसी की अटकलों को खारिज किया।

पिछले साल नवंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले 38 वर्ष के पोंटिंग ने शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में 87.50 की औसत से 875 रन बनाए जिसमें नाबाद 200 रन की पारी शामिल है।

पोंटिंग ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को मैं छोड़ चुका हूं। मुझे खुशी है कि इस सत्र में तस्मानिया क्रिकेट के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सका।’’ उन्होंने कहा, ‘‘संन्यास का फैसला बहुत बड़ा होता है। मैने इसके लिए काफी समय लिया और सोच समझकर ही यह फैसला लिया है।’’

उन्होंने इंग्लिश काउंटी से दो महीने का करार किया है और इस साल के आखिर में इंग्लैंड में होंगे जब ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज की तैयारी कर रही होगी। वह इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई के लिए खेलेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रिकी पोंटिंग, एशेज, क्रिकेट, आस्ट्रेलिया, Ricky Ponting, Ashes, Cricket, Austraila
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com