Ricky Ponting on greatest cricketer of all time: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने विवियन रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली (Virat Kohli) को नजरअंदाज किया है. दरअसल, पोंटिंग ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' मानते हैं. पोंटिंग ने अबतक के क्रिकेट इतिहास में सबसे बेहतरीन क्रिकेटर के तौर पर सचिन और रिचर्ड्स को नहीं चुना है, बल्कि साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस को चुना है. पोंटिंग से 'द हॉवी गेम्स' पॉडकास्ट पर 'अब तक के सबसे महान क्रिकेट खिलाड़ी' के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब में जैक कैलिस का नाम लिया है. (Ponting on Jacques Kallis)
जैक कैलिस (Jacques Kallis) अब तक खेले गए सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं. मुझे परवाह नहीं है.. मुझे बाकी सबकी परवाह नहीं है. जैक्स कैलिस मेरे लिए पूर्ण विराम हैं. 13,000 रन- 44 या 45 टेस्ट शतक...और 300 विकेट. उनका यह करियर शानदार है. आप 300 टेस्ट विकेट ले सकते हैं, और आप 45 टेस्ट शतक भी लगा सकते हैं लेकिन एक साथ दोनों कारनामें को अंजाम देना हैरानी भरा है. जैक ने दोनों ही हासिल किए हैं.
पोंटिंग ने जैक कैलिस को लेकर आगे कहा, " मुझे लगता है कि वह जन्मजात क्रिकेटर था.. स्लिप में अपरंपरागत, स्लिप में वह कैच नहीं छोड़ता था. एक तरह की अजीब तकनीक थी. मुझे लगता है कि वह सबसे कम आंका गया है क्योंकि उसके बारे में बहुत ज्यादा बात नहीं की जाती है. शायद उसके व्यक्तित्व और उसके चरित्र के कारण.. हां, उसने मीडिया के लिए बहुत काम नहीं किया है. इसलिए, वह उन लोगों में से एक है जिन्हें थोड़ा भुला दिया गया है."
कैलिस ने अपने 19 साल के लंबे इंटरनेशनल करियर के दौरान 166 टेस्ट, 328 वनडे और 25 टी20 मैच खेले, उन्होंने टेस्ट, वनडे और T20I में क्रमशः 292, 273 और 12 विकेट लेने के अलावा 13289 रन, 11579 रन और 666 रन बनाए. कैलिस टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और खेल के 50 ओवर के प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में 8वें नंबर पर मौजूद हैं. आईपीएल में, कैलिस साल 2008 से 2010 तक आरसीबी का हिस्सा थे और 2011 से 2014 तक केकेआर के लिए खेले, जहां उन्होंने गौतम गंभीर के नेतृत्व में दो खिताब भी जीते थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं