रिकी पोंटिंग तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं (फाइल फोटो)
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने कहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य चयनकर्ता पद की पेशकश किए जाने पर वे इस पर विचार करने को तैयार हैं. यही नहीं, उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कोचिंग को लेकर भी विकल्प खुला रखा है. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस समय खराब दौर से गुजर रही है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज एकतरफा अंतर से गंवाने के बाद उसे शुरुआती दो टेस्ट में भी हार का सामना करना पड़ा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पोटिंग को रॉडनी मार्श का स्थान लेने का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है. पूर्व क्रिकेटकीपर मार्श ने द.अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दे दिया था. टेस्ट सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और ड्रेसिंग रूम सहित क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के व्यापक फेरबदल की मांग जोर पकड़ती जा रही है.
रॉडनी मॉर्श ने करीब एक माह पहले ही यह घोषणा की थी कि वे 2017 के मध्य में मुख्य चयनकर्ता का पद छोड़ देंगे, लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने नवंबर में ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. फिलहाल ट्रेवर होंस को अंतरिम आधार पर मॉर्श का पद सौंपा गया है.
पोंटिंग ने बुधवार को वर्ल्ड कप ऑफ गोल्फ सेलेब्रिटी प्रो-एम टूर्नामेंट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, 'मैं मुख्य चयनकर्ता पद के बारे में जरूर सोचूंगा. मैंने यह बात क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भी बताई है और मैं किसी भी तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुड़कर खुशी महसूस करूंगा.' उन्होंने कहा, 'टीम के पूर्णकालिक कोच की भूमिका भी ऐसा पद है जिसके बारे में मैं सोच सकता हूं और इस पर काम कर सकता हूं. हालांकि मुझे इसके लिए अपने परिवार से भी बात करनी होगी.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पोटिंग को रॉडनी मार्श का स्थान लेने का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है. पूर्व क्रिकेटकीपर मार्श ने द.अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दे दिया था. टेस्ट सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और ड्रेसिंग रूम सहित क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के व्यापक फेरबदल की मांग जोर पकड़ती जा रही है.
रॉडनी मॉर्श ने करीब एक माह पहले ही यह घोषणा की थी कि वे 2017 के मध्य में मुख्य चयनकर्ता का पद छोड़ देंगे, लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने नवंबर में ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. फिलहाल ट्रेवर होंस को अंतरिम आधार पर मॉर्श का पद सौंपा गया है.
पोंटिंग ने बुधवार को वर्ल्ड कप ऑफ गोल्फ सेलेब्रिटी प्रो-एम टूर्नामेंट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, 'मैं मुख्य चयनकर्ता पद के बारे में जरूर सोचूंगा. मैंने यह बात क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भी बताई है और मैं किसी भी तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुड़कर खुशी महसूस करूंगा.' उन्होंने कहा, 'टीम के पूर्णकालिक कोच की भूमिका भी ऐसा पद है जिसके बारे में मैं सोच सकता हूं और इस पर काम कर सकता हूं. हालांकि मुझे इसके लिए अपने परिवार से भी बात करनी होगी.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, मुख्य चयनकर्ता, रिकी पोंटिंग, कोच, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, Cricket Australia, Chairman Of Selectors, Ricky Ponting, Coaching, Australian Cricket Team