
Ricky Ponting on South Africa Chances in Champions Trophy 2025 : साउथ अफ्रीकी टीम को 'चोकर्स' के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि साउथ अफ्रीकी टीम (South African Team in ICC) आईसीसी टूर्नामेंट में हर बार बड़े मैच में बिखर जाती है और खिताब जीतने से चूक जाती है. 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी देखने को मिला. इससे पहले भी आईसीसी के कई बड़े टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीकी टीम बड़े मैच में हारती रहती है. यही कारण है कि साउथ अफ्रीका की टीम पर चोकर्स वाला ठप्पा लगा दिया गया है. अब एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. ऐसे में एक बार फिर ये सवाल उठने लगे हैं कि तो क्या इस बार भी साउथ अफ्रीका की टीम अपने ऊपर से चोकर्स वाला ठप्पा निकाल पाएगी. इसको लेकर अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने रिएक्ट किया है.
आईसीसी रिव्यू पर बात करते हुए पोंटिंग ने अपनी राय दी है. रिकी पोंटिंग ने साउथ अफ्रीकी टीम को लेकर कहा, "ईमानदारी से कहूं तो पिछले टी-20 विश्व कप में आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का साउथ अफ्रीका के पास सबसे अच्छा मौका था, लेकिन टीम आखिरी समय में फिसल गई. मुझे लगता है कि यह अब साउथ अफ्रीका के लिए एक बड़ी बाधा बन गई है, जब मैं खेलता था तो उस समय भी साउथ अफ्रीका एक मजबूत टीम रही थी, लेकिन बड़े मैच में हार का सामना करना पड़ता था. दुर्भाग्य से अच्छी टीम होने के बाद भी वो चैंपियन बनकर फिनिश नहीं कर पाते हैं जो उनके खिलाड़ियों के लिए निराश करने वाली बात है. "
"आपने देखा होगा, जब टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका हारी थी तो खिलाड़ी कितने निराश हो गए थे. लेकिन देखिए यह टीम काफी अनुभवी वाली है. टेम्बा बावुमा एक अच्छे कप्तान हैं और टीम को अच्छी तरह से लीड करते हैं. उनकी गेंदबाजी अटैक काफी मजबूत है. मीडिल ऑर्डर पर बल्लेबाज काफी खतरनाक हैं. यदि साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने मैच के दिन अपनी काबिलियत के अनुसार खेला तो यकीनन जीत हासिल कर सकती है. "
पोटिंग ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "यदि वे एकजुट होकर खेलते हैं तो हां, वे जीत सकते हैं, लेकिन मैं अब भी सोचता हूं कि जितनी बार आप हारते हैं, बड़े मैच जीतना उतना ही कठिन होता जाता है और यही वह चीज है जिससे साउथ अफ्रीका पिछले 15 वर्षों से जूझ रहा है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं