विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2024

Border Gavaskar Trophy: भारत के खिलाफ कौन करेगा ओपनिंग? पोंटिंग और हीली ने बताया नाम

Ricky Ponting and Ian Healy, Border Gavaskar Trophy 2024/25: रिकी पोंटिंग और इयान हीली ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिसे वह चाहते हैं कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी का आगाज करे.

Border Gavaskar Trophy: भारत के खिलाफ कौन करेगा ओपनिंग? पोंटिंग और हीली ने बताया नाम
Ricky Ponting

Ricky Ponting and Ian Healy, Border Gavaskar Trophy 2024/25: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग और इयान हीली ने भारत के खिलाफ 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए राष्ट्रीय टीम में सलामी बल्लेबाज के खाली पड़े एक स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान नाथन मैकस्वीनी का चयन करने की वकालत की है. डेविड वॉर्नर के इस साल की शुरुआत में संन्यास लेने और स्टीव स्मिथ के अपने पसंदीदा चौथे नंबर पर लौटने के बाद ऑस्ट्रेलिया को उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए एक सलामी बल्लेबाज की तलाश है.

मैकस्वीनी, सैम कोनस्टास, कैमरून बैनक्रॉफ्ट और मार्कस हैरिस जैसे खिलाड़ी इस रिक्त स्थान को भरने के दावेदारों में शामिल हैं. पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यू शो' में कहा, 'मेरे हिसाब से इस स्थान को भरने का एकमात्र दावेदार नाथन मैकस्वीनी है, जो क्वींसलैंड में जन्मे हैं और अब दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए की तरफ से भी अच्छा प्रदर्शन किया है.''

हीली ने एसईएन रेडियो से कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि लोगों ने देखा कि नाथन मैकस्वीनी किस तरह से अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं. मैं उसे अच्छी तरह से जानता हूं क्योंकि वह मेरे क्लब से जुड़ा है. ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता भी उसके बारे में जानते हैं क्योंकि उसने हाल ही में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. वह चारों दावेदारों में सबसे अधिक तैयार नजर आता है.''

यह भी पढ़ें- ये 4 धुरंधर हैं रोहित शर्मा के 'लकी चार्म', जब से बने कप्तान, तब से रनों की कर रहे हैं बौछार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com