विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2013

रिकी पोंटिंग ने संकट के दौर में शेन वाटसन का बचाव किया

मेलबर्न: पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के निलंबित उप-कप्तान शेन वाटसन का बचाव करते हुए कहा है कि टीम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल नहीं उठाए जा सकते। उन्होंने हालांकि भारत दौरे पर उपजे मौजूदा विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की।

पोंटिंग ने कहा, शेन बाकियों की ही तरह काफी मेहनत करता है। उसने यहां गलती की। मैं इसे होमवर्क नहीं कहूंगा, क्योंकि यह होमवर्क नहीं था। उसने कोच का दिया हुआ काम पूरा नहीं किया। उन्होंने ‘द ऑस्ट्रेलियन’ से कहा, मैं हमेशा से उसे टीम के लिए खेलने वाले एक खिलाड़ी के रूप में जानता आया हूं।

उन्होंने कहा, मैंने उसके साथ खेलने का हर पल का मजा लिया। मैंने उसे और उसकी शख्सियत को समझा और उसके बहुत करीब रहा। वाटसन को टीम में लाने वाले पोंटिंग क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हाई परफार्मेंस मैनेजर पैट होवर्ड के इस बयान से इत्तेफाक नहीं रखते कि वाटसन कभी-कभार टीम मैन हैं।

उन्होंने कहा, पैट पिछले 12 महीने से शेन को जानता है जबकि माइकल क्लार्क और शेन एक-दूसरे को 20 साल से जानते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रिकी पोंटिंग, शेन वाटसन, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, Ricky Ponting, Shane Watson, India Vs Australia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com