विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2013

सचिन के विदाई टेस्ट ने टीवी रेटिंग में भी बनाया रिकॉर्ड

सचिन के विदाई टेस्ट ने टीवी रेटिंग में भी बनाया रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

रिकॉर्डों के बादशाह सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से विदा लेते हुए टीवी रेटिंग में भी एक नया रिकॉर्ड जोड़ गए।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में तेंदुलकर के 200वें और आखिरी टेस्ट मैच की टीवी रेटिंग ने पिछले आठ साल के रिकॉर्ड तोड़े हैं। इस शृंखला के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स की विज्ञप्ति के अनुसार इस मैच की औसत टीवीटी 1739 रही जो 2005 के बाद सर्वाधिक है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की शृंखला का स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स एचडी1 पर अंग्रेजी और स्टार स्पोर्ट्स 3 पर हिन्दी में प्रसारण किया गया था।

स्टार इंडिया के स्पोर्ट्स बिजनेस के प्रमुख नितिन कुकरेजा ने कहा, ‘हम रेटिंग से उत्साहित हैं। हमें खुशी है कि इस स्टार बल्लेबाज की विदाई शृंखला का प्रसारण हमारे नेटवर्क ने किया। हम उन्हें शानदार विदाई देना चाहते थे। मुझे खुशी है कि क्रिकेट प्रशंसकों ने हमारे प्रयासों को सराहा।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर का संन्यास, टीवी रेटिंग का रिकॉर्ड, स्टार स्पोर्ट्स, Sachin Tendulkar, Sachin Tendulkar Retirement, TV Rating Record, Star Sports