विज्ञापन

Report: पांचवे टेस्ट से पहले बुमराह को लेकर आई बड़ी खबर, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने दी यह सलाह

Eng vs Ind 5th Test: करो या मरो के दरवाजे पर खड़ी टीम इंडिया ने बड़े मुकाबले की तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को खिलाड़ियों ने पर जमकर पसीना बहाया

Report: पांचवे टेस्ट से पहले बुमराह को लेकर आई बड़ी खबर, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने दी यह सलाह
Eng vs Ind: टीम को आखिरी टेस्ट में बुमराह की कमी खलेगी
  • जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच में कमर की समस्या के कारण नहीं खेलेंगे
  • बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बुमराह के स्वास्थ्य और भविष्य को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया है
  • बुमराह ने पहले टेस्ट में खेला, दूसरा टेस्ट नहीं खेला, फिर लॉर्ड्स और मैनचेस्टर में दो मैच खेले
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बुधवार से लंदन के केनिंगटन ओवल में शुरू होने जा रहे इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवे, आखिरी और करो या मरो मुकाबले में से पहले स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी खबर आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार बुमराह आखिरी टेस्ट में नहीं खेंलेंगे. BCCI की मेडिकल टीम की सलाह के अनुसार स्टार पेसर की कमर की स्थिति और आगे भविष्य को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.  हालांकि, बुमराह का न खेलना हैरानी की बात नहीं है. पहली बड़ी वजह तो यही है कि मैनचेस्टर टेस्ट में बुमराह पर लगातार खेलने का साफ असर देखा गया. वहीं, मेडिकल टीम लगातार बुमराह कमर की स्थिति और वर्कलोड पर नजर रखे हुए थी. इंग्लैंड रवानगी से पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान कर दिया गया था कि बुमराह सिर्फ तीन ही टेस्ट मैच खेलेंगे. वह पहले टेस्ट में खेलने के बाद बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट नहीं खेले थे. फिर वह लॉर्ड्स और मैनचेस्टर में लगातार दो टेस्ट मैच खेले थे. 

मैनचेस्टर में झेलनी पड़ी थी आलोचना

ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे दिन सुबह से बुमराह ने बॉलिंग नहीं की थी. ऐसे में तीन दिन के ब्रेक के साथ भारतीय प्रबंधन सीरीज को 2-2 से बराबरी करने के इरादे से मूल योजना में बदलाव कर सकता था, लेकिन मैनचेस्टर में पाटा पिच ने बुमराह की गति को प्रभावित किया. उनकी 95 प्रतिशत से भी ज्यादा गेंद 140 प्रति/घंटा की रफ्तार नहीं छू सकीं. वहीं, करियर में एक पारी में सबसे ज्यादा 33 ओवर फेंकने के बावजूद वह दो ही विकेट ले सके थे. पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने तो इस स्थिति के बाद यहां तक कह दिया था कि बुमराह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. 

आकाश दीप लेंगे बुमराह की जगह

अग्रणी वेबसाइट की खबर के अनुसार बुमराह की जगह पिछले टेस्ट में फिट न होने के कारण नहीं खेलने वाले आकाश दीप लेंगे, जो अपनी चोट से पूरी तरह उबर गए हैं. वहीं. पिछले टेस्ट में फिस्स बम साबित हुए अंशुल कंबोज की जगह प्रबंधन ने लेफ्टी पेसर अर्शदीप सिंह को खिलाने का मन बनाया है. वहीं, कुलदीप को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है, जिन्हें न खिलाने को लेकर प्रबंधन को बहुत ही ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com