विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2016

INDvsENG: बीसीसीआई को सुप्रीम कोर्ट से राहत, दो मैचों के लिए 1.33 करोड़ रुपये रिलीज होंगे

INDvsENG: बीसीसीआई को सुप्रीम कोर्ट से राहत, दो मैचों के लिए 1.33 करोड़ रुपये रिलीज होंगे
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. कोर्ट ने इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के शेष दो मैचों के लिए पैसा रिलीज करने की उसकी अर्जी को स्‍वीकार करते 1.33 करोड़ रुपये रिलीज करने का आदेश दिया है. यही नहीं, अदालत ने अगले साल के कुछ मैचों के लिए बोर्ड को एडवांस की भी इजाजत दे दी है.

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने भारत और इंग्‍लैंड के बीच टेस्‍ट सीरीज के शेष दो मैचों के लिए फंड रिलीज करने की गुहार शीर्ष अदालत के समक्ष लगाई थी. गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की जवाबदेही तय करते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित की गई लोढ़ा समिति ने कई सिफारिशें की हैं. इसमें से कुछ सिफारिशें काफी कड़ी हैं जिसमें एक राज्य एक वोट और प्रशासकों के लिए तीन साल का ब्रेक शामिल है.

बीसीसीआई के प्रति कड़ा रुख दिखाते हुए लोढ़ा कमेटी ने बैंकों से 30 सितंबर को बोर्ड की विशेष आम बैठक में लिए गए वित्तीय फैसलों के संबंध में किसी भी राशि का भुगतान न करने का निर्देश दिया था. बीसीसीआई का कहना था कि पैनल के रुख के कारण उसे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, बीसीसीआई, सुप्रीम कोर्ट, लोढ़ा पैनल, BCCI, Supreme Court, Lodha Panel, भारतvsइंग्‍लैंड, शेष दो मैच, INDvsENG, Remaining Two Test