Rehan Ahmed Dismissed Three Batsmen In Three Balls: मौजूदा समय में इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए लिए वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां सीरीज का चौथा मुकाबला 16 नवंबर को सेंट लूसिया स्थित डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में 20 वर्षीय इंग्लिश स्पिनर रेहान अहमद ने तीन गेंद में लगातार तीन विकेट चटकाए. इसके बावजूद उन्हें हैट्रिक हासिल नहीं हुई. अब आप सोच रहे होंगे कि अगर किसी गेंदबाज ने तीन गेंद में लगातार तीन विकेट चटकाए तो हैट्रिक कैसे पूरी नहीं हुई? तो इसके पीछे का कारण हम हम बताते हैं.
दरअसल, इंग्लिश टीम की तरफ से पारी का 10वां ओवर लेकर मैदान में आए रेहान ने सबसे पहले अपनी पहली ही गेंद पर विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज इविन लुईस को मूसली के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद दूसरी गेंद पर वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप, रेहान के हाथों रन आउट हो गए. दो गेंदों पर लगातर दो कैरेबियन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा चुके रेहान ने तीसरी गेंद पर निकोलस पूरन को बोल्ड करते हुए पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया.
Three wickets in three balls! 😲
— England Cricket (@englandcricket) November 16, 2024
☝️ Lewis - c Mousley b Ahmed
☝️ Hope - run out Livingstone
☝️ Pooran - b Ahmed
Rehan turning the game on its head! 🙌
Match centre: https://t.co/jjlC5C9EtS
🌴 #WIvENG 🏴 | #EnglandCricket pic.twitter.com/BEjO4FMPu7
इस तरह 10वें ओवर में रेहान अहमद अपने शुरुआती तीन गेंदों पर तीन विकेट चटकाने में कामयाब रहे, लेकिन शाई होप को रन आउट करने की वजह से हैट्रिक पूरा नहीं कर पाए.
बता दें किसी भी गेंदबाज को हैट्रिक हासिल करने के लिए विपक्षी बल्लेबाजों को लगातार तीन गेंदों पर बोल्ड, कैच या स्टंपिंग करना होता है. रन आउट की सफलता को उनके खाते में नहीं गिना जाता है. यही वजह है कि पिछले मुकाबले में तीन गेंदों पर तीन विकेट चटकाने के बावजूद रेहान को हैट्रिक की उपलब्धि हासिल नहीं हुई.
चौथे टी20 मुकाबले में रेहान अहमद ने तीन बल्लेबाजों को किया आउट
चौथे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में रेहान अहमद विपक्षी टीम के कुल तीन बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाब रहे. टीम के लिए उन्होंने कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 10.80 की इकोनॉमी से 43 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए. मैच के दौरान उनके शिकार इविन लुईस, निकोलस पूरन और शिमरोन हेटमायर बने. इसके अलावा उन्होंने विपक्षी टीम के कप्तान शाई होप को रन आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.
यह भी पढ़ें- हारिस रऊफ ने बदल दिया पाकिस्तान क्रिकेट का इतिहास, सबसे बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं