विज्ञापन
This Article is From May 21, 2022

आरसीबी का रंग Red से हुआ Blue, जानिए सोशल मीडिया पर क्यों बदली प्रोफाइल फोटो 

विराट कोहली के फॉर्म में वापस आने के साथ सभी आरसीबी फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ चुकी हैं. बैंगलोर फैंस सोशल मीडिया पर भी मुंबई बनाम दिल्ली के मैच में एमआई के लिए जमकर स्पोर्ट दिखा रहे हैं. 

आरसीबी का रंग Red से हुआ Blue, जानिए सोशल मीडिया पर क्यों बदली प्रोफाइल फोटो 
प्लेऑफ के लिए रोहित की टीम को स्पोर्ट करेंगे विराट कोहली
नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 के प्लेऑफ (IPL Playoffs) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहुंचाने की जिम्मेदारी अब मुंबई इंडियंस के कंधों पर है. एमआई की टीम ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी. अंकतालिका में फिलहाल आरसीबी (RCB) के पास 16 अंक और डीसी के 14 अंक. एक जीत के साथ ही दिल्ली के भी 16 अंक हो जाएंगे और बेहतर रन रेट होने की वजह से वो बैंगलोर को पार करते हुए चौथे नंबर की टीम बन जाएगी. इस तरह आरसीबी की किस्मत मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हाथों में है, इसलिए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस जैसे स्टार्स को इस मैच में एमआई के स्पोर्ट करते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए किन-किन खिलाड़ियों की हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री, नाम आए सामने

मुंबई इंडियंस को समर्थन दिखाते हुए अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर प्रोफाइल फोटो बदल लिया है.

इससे पहले, गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद बात करते हुए कोहली और फाफ दोनों ने मुंबई के लिए अपना स्पोर्ट दिखाया था. जीटी पर आरसीबी की जीत के बाद फाफ ने कहा, "हमारे ड्रेसिंग रूम में अगले कुछ दिनों के लिए नीले रंग की टोपियां धूम रही हैं. मैं रोहित शर्मा पर बड़ी पारी खेलने के लिए भरोसा जता रहा हूं."

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने बातचीत की थी. आईपीएल की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में दोनों बल्लेबाजों को मुंबई इंडियंस के समर्थन जताया था. फाफ से बात करते हुए कोहली ने कहा, "हमारे पास 21 तारीख के लिए मुंबई इंडियंस के दो और समर्थक हो गए हैं, सिर्फ दो और नहीं, मुझे लगता है 25 और समर्थक."

लीग स्टेज के अपने आखिरी मैच में आरसीबी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 8 विकेट की बड़ी जीत दर्ज की थी. जीटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट गवांकर 168 बनाए थे, जिसमें कप्तान हार्दिक पांड्या ने नाबाद 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. आरसीबी के लिए जोश हेजलवूड 2 विकेट लेने में सफल रहे. 

यह भी पढ़ें: निकहत ज़रीन ने सलमान खान के लिए कहा, 'मेरे लिए जान है वो' तो खुद सुपरस्टार ने किया रिएक्ट

जिसके जवाब आरसीबी के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 115 रन की पार्टनरशिप की. एक लंबे अंतराल के बाद कोहली ने अर्धशतक लगाते हुए 73 रन की बड़ी पारी खेली, जबकि फाफ ने 44 रन बनाए. हालांकि आखिरी में ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंदों पर 40 रन बनाकर अपनी टीम को मैच जिताने का काम किया.  

विराट कोहली के फॉर्म में वापस आने के साथ सभी आरसीबी फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ चुकी हैं. बैंगलोर फैंस सोशल मीडिया पर भी मुंबई बनाम दिल्ली के मैच में एमआई के लिए जमकर स्पोर्ट दिखा रहे हैं. 

खेल से जुड़ी खबरों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com