विज्ञापन

RCB Women vs GG Women: गौतमी के बाद गेंदबाजी में सयाली चमकीं, आरसीबी ने गुजरात को 61 रनों से हराया

महिला प्रीमियर लीग 2026 के 12वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की महिला टीम को गुजरात जाइंट्स के खिलाफ 61 रनों से जीत मिली है.

RCB Women vs GG Women: गौतमी के बाद गेंदबाजी में सयाली चमकीं, आरसीबी ने गुजरात को 61 रनों से हराया
आरसीबी ने गुजरात जाइंट्स को 61 रनों से हराया
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जाइंट्स को 61 रन से हराकर लगातार पांचवीं जीत हासिल की
  • गौतमी नाईक ने 55 गेंदों में 73 रन बनाए और तीसरे विकेट के लिए स्मृति मंधाना के साथ 60 रन की साझेदारी की
  • गुजरात की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 117 रन बनाए, जिसमें कप्तान एशले गार्डनर ने 54 रन का योगदान दिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

गौतमी नाईक के अर्धशतक की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सोमवार को गुजरात जाइंट्स को 61 रन से हराकर महिला प्रीमियर लीग में अपना अपराजेय अभियान बरकरार रखा. आरसीबी की टूर्नामेंट में यह लगातार पांचवीं जीत थी. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर आरसीबी ने छह विकेट पर 178 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया. शीर्ष पर काबिज आरसीबी की शुरूआत अच्छी नहीं रही. पहले ओवर में ग्रेस हैरिस और दूसरे ओवर में जॉर्जिया वोल पवेलियन लौट गए जब स्कोर नौ रन ही था लेकिन इसके बाद नाईक ने पारी को संभाला. 

जवाब में गुजरात की टीम शुरू ही से दबाव में रही और सातवें ओवर में 34 रन के स्कोर पर उसके चार विकेट गिर गए. बेथ मूनी, सोफी डेवाइन, अनुष्का शर्मा और कनिका आहूजा पवेलियन लौट चुकी थीं. काशवी गौतम और जॉर्जिया वेयरहैम भी टिक नहीं सकीं. कप्तान एशले गार्डनर ने 43 गेंद में 54 रन बनाये लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिल सका. गार्डनर ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का जड़ा लेकिन उनकी टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 117 रन ही बना सकी. 

आरसीबी की गेंदबाज सयाली सतघारे ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 21 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि नडाइन डि क्लेर्क को दो विकेट मिले. इससे पहले गुजरात के लिये आरसीबी का पहला विकेट तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने और दूसरा आस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय टीम में जगह बनाने वाली गौतम ने चटकाया. 

पिछले मैच में 96 रन बनाने वाली कप्तान स्मृति मंधाना (23 गेंद में 26 रन ) ने नाईक के साथ तीसरे विकेट के लिये 60 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला. गुजरात की कप्तान गार्डनर ने हालांकि मंधाना को पगबाधा आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. भारत ने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर का फैसला गेंदबाज के पक्ष में रहा. 

नाईक ने 55 गेंद की अपनी पारी में सात चौकों और एक छक्के के साथ 73 रन बनाये.  उन्होंने रिचा घोष के साथ चौथे विकेट के लिये 69 रन जोड़े. रिचा ने 20 गेंद में 27 रन का योगदान दिया जिसमें तीन छक्के शामिल थे. नाईक को 18वें ओवर में गार्डनर ने बोल्ड किया. राधा यादव ने आखिर में आठ गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के साथ 17 रन बनाये.

गुजरात जाइंट्स के लिये गौतम और गार्डनर ने दो दो विकेट लिये जबकि सोफी डेवाइन और रेणुका सिंह को एक एक विकेट मिला. 

यह भी पढ़ें- एक से लेकर 11 तक, ODI में किन बल्लेबाजों ने किस क्रम पर बनाए हैं सबसे ज्यादा रन? नहीं पता तो आज जान लें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com