
RCB vs SRH: युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) ने 16वें ओवर में कमाल किया और लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर आरसीबी (RCB) को मैच में वापसी कराया. चहल ने पहले जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को बोल्ड किया फिर अगली ही गेंद पर विजय शंकर (Vijay Shankar) को अपनी बेहतरीन गुगली में फंसाकर बोल्ड आउट कर लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया. चहल ने मैच में मनीष पांडे (Manish Pandey), बेयरस्टो और विजय शंकर को आउट मैच का पासा पलट दिया. एक समय हैदराबाद की टीम आसानी से लक्ष्य हासिल करने के करीब थी लेकिन 16वें ओवर में चहल ने दिग्गज बेयस्टो और शंकर को आउट कर हैदराबाद की टीम पर दवाब ला दिया. इस दवाब को हैदराबाद की टीम झेल नहीं पाई और अगले कुछ ओवर में एक के बाद एक विकेट गिरते रहे. चहल ने कमाल की गेंदबाजी की और हैदराबद के बल्लेबाजों के सामने मुसीबत खड़ी कर दी.
What a comeback from RCB, that double wicket Yuzvendra Chahal over just turned things in RCB's favour.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 21, 2020
आखिरी 3 ओवर में हैदराबाद को 29 रन की दरकार थी और 4 विकेट हाथ में थे. लेकिन हैदराबाद के बल्लेबाज लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए और आखिर मैच में पिछड़ गई. आरसीबी ने हैदराबाद को 10 रनों से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की
Well bowled Yuzvendra Chahal - 3-18 in 4 overs #SRHvRCB #IPL2020 pic.twitter.com/Nl4g2SL98m
— ThePoppingCrease (@PoppingCreaseSA) September 21, 2020
चहल ने 4 ओवर की गेंदबाजी की और 18 रन देकर 3 विकेट लिए. चहल के 103 विकेट अब आईपीएल में हो गए हैं. हैदराबाद की ओर से बेयस्टो ने 43 गेंद पर 61 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे. मनीष पांडे 33 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट हुए. इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज क्रीज पर टीक नहीं पाया. आरसीबी के गेंदबाजों ने 10वें ओवर के बाद मैच में वापसी करनी शुरू की.
आरसीबी की ओर से 3 विकेट चहल, नवदीप सैनी और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट और स्टेन ने 1 विकेट लेकर आरसीबी को इस सीजन में पहली जीत दिला दी. वॉर्नर रन आउट हुए.
इससे पहले डिविलियर्स (AB de Villiers) ने 51 और देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) 56 के दम पर आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाए थे.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं