RCB vs SRH: हैदराबाद कोच ने हर्षल पटेल की आखिरी ओवर की नो-बाल पर कही यह बात

RCB vs SRH: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘वह अब अभ्यास कर रहा है. इस मैच से पहले हमने दो दिन अभ्यास किया जिसमें से एक दिन वह भी था.’ सनराइजर्स का सामना अब 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से होगा.

RCB vs SRH: हैदराबाद कोच ने हर्षल पटेल की आखिरी ओवर की नो-बाल पर कही यह बात

हर्षल पटेल की आखिरी गेंद की चर्चा हो रही है.

चेन्नई:

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि आखिरी ओवर में हर्षल पटेल (Harshal Patel) की कमर तक आती फुलटॉस को नोबॉल करार देने का अंपायरों का फैसला सही था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने इस मैच में सनराइजर्स को छह रन से हराया. सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर उस फैसले से खुश नहीं दिखे. बेलिस ने कहा,‘वह (वॉर्नर) निराश था क्योंकि हम अच्छा नहीं खेल रहे थे और हार गए थे.' उन्होंने कहा,‘अंपायर का फैसला सही था. पहली गेंद बल्लेबाज के शरीर को निशाना करके नहीं डाली गई थी तो चेतावनी नहीं दी गई. दूसरी गेंद निश्चित तौर पर नोबॉल थी लिहाजा अंपायर सही थे.'

अब विराट कोहली ने जीता यह बड़ा अवार्ड, कपिल और सचिन को भी मिला सम्मान

हर्षल ने 18वें ओवर की चौथी गेंद नोबॉल डाली थी लेकिन वह लेग साइड की तरफ थी तो चेतावनी नहीं दी गई. इसके बाद आखिरी ओवर में फुलटॉस डालने पर उसे चेतावनी मिली. बेलिस ने कहा कि उनकी टीम ने 40 में से 35 ओवर तक अच्छी क्रिकेट खेली. उन्होंने कहा,‘हमने आखिरी कुछ ओवरों में रन दे दिये. इसके बाद बल्लेबाजी में भी एक ओवर में तीन विकेट गिर गए जो खराब क्रिकेट और बल्लेबाजों के खराब शॉट थे.'


RCB से मिली हार लेकिन डेविड वॉर्नर ने अपनी बल्लेबाजी से किया कमाल, तोड़ दिया धोनी का रिकॉर्ड

उन्होंने कहा,‘हमने 35 ओवर अच्छा खेला लेकिन ऐसी शानदार टीमों के खिलाफ पूरे 40 ओवर अच्छा खेलना होता है.'आरसीबी के खिलाफ मोहम्मद नबी की जगह जैसन होल्डर को उतारने के फैसले पर उन्होंने कहा,‘नबी को पहले मैच में चोट लगी थी और वह फिट नहीं था. उसका सिर भारी हो रहा था और काफी दर्द थी. इससे हमें जैसन को उतारने का मौका मिला.' न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘वह अब अभ्यास कर रहा है. इस मैच से पहले हमने दो दिन अभ्यास किया जिसमें से एक दिन वह भी था.' सनराइजर्स का सामना अब 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से होगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: पिछली नीलामी में कृष्प्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​