
Arshdeep Singh becomes bowler no-1: यह यह कहा जा सकता है कि पंजाब किंग्स के लेफ्टी पेसर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) अब एक चैंपियन बॉलर बन चुके हैं. शुक्रवार को अर्शदीप ने आरसीबी (RCB) पर इतना जोर से प्रचंड प्रहार किया कि बेंगलुरु टीम बुरी तरह से हिल गई. RCB ने सिर्फ 21 रन पर ही कोहली (Virat Kohli) सहित दोनों ओपनरों को गंवा दिया. और दोनों ही ओपनरों को अर्शदीप ने ही चलता किया.
RCB vs PBKS: रजत पाटीदार का वेरी-वेरी स्पेशल रिकॉर्ड, तेंदुलकर को पीछे छोड़ कब्जा ली नंबर-2 पायदान
फिलिप सॉल्ट को जोश इंग्लिस के हाथों लपकवाने के साथ ही अर्शदीप ने बड़ी इबारत लिख दी. और वह पिछले 17 सालों में पंजाब के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. अर्शदीप दो विकेट के साथ ही पंजाब किंग्स के लिए 86 विकेट चटकाकर इस टीम के टॉप बॉलर बन गए हैं. चलिए आप जान लें कि पंजाब किंग्स के शीर्ष पांच गेंदबाज कौन से हैं
बॉलर मैच विकेट
अर्शदीप सिंह 72 86
पीयूष चावला 87 84
संदीप शर्मा 61 73
अक्षर पटेल 73 69
मोहम्मद शमी 42 58
अभी तक पंजाब के सबसे सफल बॉलर
रिकॉर्ड को एक तरफ रख दें, तो भी अर्शदीप सीजन में पंजाब किंग्स के सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने खेले 7 मैचों में पंजाब के लिए 26 ओवर फेंके हैं, तो इन मैचों में उन्होंने दस विकेट चटकाए हैं. लेफ्टी पेसर का इकॉनी रन-रेट 8.61 का रहा है. उनके बाद आठ-आठ विकेट युजवेंद्र चहल और मार्को जानसेन के हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं