विज्ञापन

RCB vs PBKS: रजत पाटीदार का वेरी-वेरी स्पेशल रिकॉर्ड, तेंदुलकर को पीछे छोड़ कब्जा ली नंबर-2 पायदान

Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings: पहली नजर में एक बार को विश्वास नहीं होता कि रजत पाटीदार ऐसा कर सकते हैं, लेकिन यह एकदम सच है

RCB vs PBKS: रजत पाटीदार का वेरी-वेरी स्पेशल रिकॉर्ड, तेंदुलकर को पीछे छोड़ कब्जा ली नंबर-2 पायदान
Indian Premier League 2025:
नयी दिल्ली:

Rajat Patidar's special record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में शुक्रवार को बारिश के कारण देर से शुरू हुए मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर बेंगलुरु (RCB vs PBKS) को बल्ला थमाया, तो पावर-प्ले (शुरुआती 6 ओवरों) में बाजी अपने नाम कर ली. देखते ही देखते विराट कोहली (Virat Kohli) सहित बेंगलुरु ने घरेलू मैदान पर तीन बड़े विकेट गंवा दिए, लेकिन इन ओवरों में दबाव के बावजूद कप्तान रजट पाटीदार (Rajat Patidar) ने कोहली के आउट होने से पहले तक कुछ अच्छे शॉट खेले, लेकिन एकदम से दो विकेट गिरने से वह भी जल्द ही ठंडे पड़ गए. आउट होने से पहले पाटीदार ने 18 गेंदों पर 1 चौके 1 छक्के से 23 रन बनाए. 

MI vs RCB: बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार को जीत के बाद भी लगा झटका, इस गलती के कारण ठोका गया जुर्माना

मगर इस दौरान पाटीदार ने स्पेशल कारनामा करते हुए सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. जी हां, अब पाटीदार इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. जरा तेजी से नजर दौड़ा लीजिए कि मेगा इवेंट में कम पारी खेलकर तेज एक हजार बनाने के मामले में शीर्ष 5 बल्लेबाजों में किस भारतीय बल्लेबाज की क्या स्थिति है.
 

पारी             बल्लेबाज

25             साई सुदर्शन

30             रजत पाटीदार

31             सचिन तेंदुलकर

31            ऋतुराज गायकवाड़

33             तिलक वर्मा

आरसीबी के नंबर तीन स्कोरर

कप्तान रजत पाटीदार ने बतौर कप्तान पहले ही सीजन में दिखाया कि वह बिना कप्तानी के दबाव  के रन बना सकते हैं. उन्होंने अभी तक 7 मैचों की 6 पारियों में 209 रन बनाए हैं. औसत रहा है 34.33 का, तो स्ट्राइक-रेट है 157.14 कहा. इस मामले में वह विराट कोहली (141.47) से बेहतर हैं. शुक्रवार को अच्छी शुरुआत के बाद वह बड़ी पारी खेलने से चूक गए, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले बाकी मैचों में वह बल्ले से और अच्छा योगदान देंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com