विज्ञापन
4 years ago

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में लगातार दो करीबी मैचों में जीत से आत्मविश्वास हासिल करने वालाी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR को जोर का झटका लगा और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने उसकको 82 रन से धो दिया. बेंगलोर से मिलने 195 के मुश्किल लक्ष्य का  पीछा करते हुए केकेआर की शुरुआत ही खराब रही, जब टॉम बैंटन जल्द ही आउट हो गए. केकेआर के लिए शुबमन गिल जरूर एक छोर टिके रहे, लेकिन फिर तो नियमित अंतराल पर उसे झटके लगते ही रहे. एक ऐसे समय जहां किसी को आतिशी पारी खेलने की जरूरत थी, वहां केकेआर कोई भी बल्लेबाज टिकने का दम नहीं दिखा सका. कप्तान कार्तिक ने 1 रन बनाया, तो मोर्गन सिर्फ 8 रन बना सकें. वहीं, आतिशी रसेल सिर्फ 16 रन का ही योगदान दे सके और पूरी टीम कोटे के 20 ओवरों में सिर्फ 9 विकेट पर 112 रन ही बना सकी. वॉशिंगटन सुंदर और क्रिस मौरिस ने दो-दो विकेट चटकाए. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ बेंगलोर रॉयल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उसके सामने 195 रन का टारगेट रखा है. और बेंगलोर को इस स्कोर तक पहुंचाने में योगदान रहा एबीडि विलियर्स का.  सिर्फ 33 गेंदों पर डिविलियर्स ने नाबाद 73 रन बनाए. इसमें उन्होंने 6 छक्के और 5 चौके जड़े, तो कप्तान विराट कोहली 28 गेंदों पर 33 रन बनाकर नाबाद रहे. चौंकाने वाली बात यह रही कि कोहली ने 1 चौका लगाया, तो देवदत्त ने योगदान दिया 47 रन का. प्रसिद्ध कृष्णा और रसेल ने एक-एक विकेट लिया. 

बेंगलोर ने केकेआर को 82 रन से बुरी तरह धोया
19.6 उडाना के आखिरी ओवर में आए 4 रन...और एक एक्स्ट्रा बॉलर खिलाने का फायदा बेंगलोर को हुआ...केकेआर कोटे के 20 ओवर में 9 विकेट पर 112 रन ही बना सका..और बेंगलोर ने 82 रन से उसका बैंड बजा दिया..
विकेट मिला मौरिस को
18.6 और मौरिस ने बोल्ड कर दिया नागरकोटी को..
राहुल त्रिपाठी भी आउटट
16.6 सिराज की उड़ाने की कोशिश में स्टोइनिस के हाथों में लपके गए..
11.1 वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर मोर्गन आउट हुए..

कार्तिक का नहीं हुआ कमाल
10.3 दिनेश कार्तिक ने ड्राइव करने की कोशिश की चहल की धीमी गेंद पर..और प्लेडऑन होकर बोल्ड हो गए कार्तिक..1 रन
दबाव में कुछ ऐसा ही होता है
9.3 रन नहीं था, लेकिन रन जब आ नहीं थे, तो दौड़ाने पर मजबूर किया और रन आउट हो गए शुबमन गिल..
राणा जी बोल्ड हो गए
7.6 घुटना टेककर लपेटने की कोशिश. और वॉशिंगटन की सुंदर गेंद पर बोल्ड हो गए नितीश राणा..
चहल का बढ़िया ओवर
6.6 सिर्फ 3 रन ही निकाल सके गिल और राणा..ऐसे काम नहीं चलेगा केकेआर का..रन गति बढ़ानी होगी..पावर-प्ले खत्म हो चुका है..
सुपर से ऊपर छक्का गिल का
4.6 तेज गेंदबाज के खिलाफ इतना डेलीकेट शॉट..इतना लेट...इतना नाजुक...थर्डमैन के ऊपर से छक्का..क्या बात..क्या बात गिल की..
गिल का गनगनता हुआ चौका
4.5 यही गिल की ताकत है..जगम मिलेगी तो पुल कर दिया मिडविकेट के रास्ते से..
बैंटन हो गए बोल्ड !!
3.6 अच्छी तेज गेंद थी नवदीप सैनी की..और यहां तेजी ही वजह रही कि डिफेंसिव शॉट खेलने की कोशिश में प्लेडऑन हो गए बैंटन...बेहतरीन गेंद..
गिल हरकत में चौका..
3.1 जगह दी सैनी ने...और चौका जड़ दिया कवर के रास्ते से..
तीसरा ओवर..तीसरा गेंद सिराज..अच्छा ओवर..
2.6 बढ़िया ओवर रहा मोहम्मद सिराज का...कई बार परेशान किया बैंटन को..रन दिए 4...
सैनी का बढ़िया ओवर..
1.6 गिल और बैंटन पावर-प्ले का फायदा उठाने की ओर निहार रहे हैं..ऐसे में सैनी ने दिए रन सिर्फ 5
पहले ओवर में 7 रन
0.6 क्रिस मौरिस एक बार भटके, तो गिल ने चौका जड़ा...विश्वसनीय दिख रहे हैं गिल..
बेंगलोर ने बनाए 194
19.6 एबी ने रसेल को आखिरी ओवर में जड़ा 1 छक्का और 1 चौका..और इस ओवर में एबी बेंगलोर को कोटे के 20 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट पर 194 तक पहुंचाने में कामयाब रहे..रसेल ने इस ओवर में 17 रन दिए..
एबी का बेहतरीन छक्का..
19.6 राउंड का विकेट..और थोड़ा ओपन चेस्ट खड़े हुए एबी....और टांग दिया मिडऑफ के ऊपर से..
19वें ओवर आए सिर्फ 12
पिछले ओवरों में जबर्दस्त मार के बावजूद प्रसिद्ध कृष्णा का यह ओवर ज्यादा महंगा नहीं कहा जाएगा....आखिर ओवर है बेंगलोर की पारी का
महंगा ओवर रसेल का.
17.6 एक छक्का और 1 चौका खा गए एबी के हाथों में..और लुटा दिए 17 रन...कहां तक पहुंचेगा बेंगलोर ??
एबी का बेहतरीन छक्का
16.4 एबी का लांगऑन के ऊपर से फ्लैट छक्का...दोनों फील्डर दर्शक बन गए..
एबी का छक्का
16.1 पैट कमिंस को टांग दिया है मिडऑफ के ऊपर से एबी का....
आखिरी गेदं पर चौका एबी का
15.6 लगभग से कम के स्तर की यॉर्कर थी...एबी ने खोदने की कोशिश की...ठीक आई बल्ले पर..फाइन लेग के पार चली गयी..
एबी का छक्के पर छक्का
एबी ने टांग दिए नागरकोटी को लगातार दो छक्के..दूसरा पहले से भी लंबा..लांगऑन के ऊपर से..
एबी का छक्का
15.3 शुरू हो गए एबी...लांगऑन के ऊपर से टांग दिया नागरकोटी को..
चक्रवर्ती का बढ़िया ओवर
14.6 बांध कर रख दिया कोहली और एबी को..4 रन दिए....अब कार्तिक बच्चे की जान थोड़ी ही लोगे..!!
एबी का गजब चौका
12.5 एबी का स्ट्रेट ड्राइव...और शॉट सामने स्टंप्स से टकराया..और टकराकर मिडऑफ की तरफ करीब 90 अंश को कोण पर बाउंड्री के पार चला गया..ऐसा भी होता है..
फिंच हो गए फिस्स !!
12.2 यॉर्कर इतनी सटीक होगी, तो दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी पस्त हो जाएगा..बोल्ड हो गए..
नागरकोटी का शानदार ओवर
11.6 और सिर्फ 4 ही रन खर्च किए इस युवा गेंदबाज ने...बेंगलोर की गति कुंद कर दी है वरुण के साथ मिलकर..बेहतरी बॉलिंग..
नागरकोटी का अच्छा ओवर
9.6 गति का अच्छा मिश्रण किया नागरकोटी ने...चालाकी दिखा रहे हैं...रिजल्ट मिला..6 रन ही तो दिए..
वरुण चक्रवर्ती का टाइट ओवर..
8.6 सामने दिग्गज बल्लेबाज..विराट और फिंच..बैटिंग पिच..और रन दिए सिर्फ 3...क्या बात..बहुत बढ़िया..
देव गए पवेलियन में
7.2 रसेल के खिलाफ जगह बनाकर फिर उड़ाने की कोशिश...स्पेस ही नहीं मिला..परफेक्ट यॉर्कर थी..
देवदत्त का विजयी छक्का
7.1 विजयी इसलिए कि फंस सकते थे...हाथ छूट गया था बल्ले से...बहरहाल अंत भला, तो छक्का भला..!!
फिंच का चौका..
6.4 वरुण चक्रवर्ती को पुल कर दिया फिंच ने..चौका बटोर लिया..
फिंच का चौका
5.6 पुल कर दिया फिंच ने...मौका था शॉर्टफाइन लेग पर नागरकोटी के पास कैच का..चूक गए...
कमिंस का सस्ता ओवर..
4.6 महंगाई के इस दौर में सिर्फ 4 रन दिए कमिंस ने...
ये देवदत्त की स्टाइल है..!
3.4 इस पिच और मैदान और देवदत्त को पैरों पर गेंद देना पाप है...सजा बराबर मिलेगी..बेहतरीन फ्लिक..
3 ओवर बाद 27 रन
पिच आसान है, तो देवदत्त और फिंच दोनों ही शुरू से ही मूड में नजर आ रहे हैं...हाथ खोल रहे हैं...
देवदत्त का चौके पर चौका
देवदत्त लय में हैं शुरू से ही
1.2 कमिंस के खिलाफ रूम बनाकर मिडऑफ के ऊपर से जड़ दिया चौका..
फिंच का छक्का
1.4 प्रसिद्ध कृष्णा को उनके सिर के ऊपर से भेज दिया फिंच ने....
केकेआर 11 में एक बदलाव
बेंगलोर 11 में एक बदलाव
बेंगलोर पहले बैटिंग करेगा
टॉस जीता है विराट कोहली ने...और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला...शारजाह की पिच धाकड़ नजर आ रही है..बैटिंग के लिए..
पिच देख लो..और हां टॉम बैंटन को केकेआर ने कैप दे दी है..
अब विराट आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं..
एबी से बेंगलोर को बहुत उम्मीद हैं आज.
रसेल का वर्तमान कुछ भी हो...लेकिन इतिहास आरसीबी को डराने को काफी है...नजर दौड़ा लें..
रसेल का वर्तमान कुछ भी हो...लेकिन इतिहास आरसीबी को डराने को काफी है...नजर दौड़ा लें..
केकेआर के 4 टॉप परफॉरमरों के बारे में जा लीजिए..
दोनों ही टीमों ने 4-4 मैच जीते हैं
नमस्कार दोस्तों....केकेआर और आरसीबी का बेहतरीन मैच आपका इंतजार कर रहा है..

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: