
जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शुक्रवार को खेले गए इकलौते मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम पहली पाली में अपने घरेलू मैदान पर 182 रन बनाने के बावजूद के केकेआर के हाथों हार गई. मैच के बाद सोशल मीडिया ने फैंस पर पंडितों की इस बात का जमकर मजाक उड़ाया कि पहली पाली में पिच धीमी थी, तो एकदम से यह केकेआर की बैटिंग के दौरान कैसे सही हो गई. बहरहाल, हार के बाद आरसीबी के कप्तान फैफ डु प्लेसी ने फैंस के मजाक उड़ाने के बीच कहा कि दूसरी पाली में पिच बैटिंग के लिए बेहतर हो गई थी. आरसीबी के 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर (50 रन, 30 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) और सुनील नारायण (47 रन, 22 गेंद, पांच छक्के, दो चौके) की तूफानी पारियों से 19 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 186 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.
नारायण और फिल सॉल्ट (30 रन, 20 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 86 रन जोड़कर टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई जबकि वेंकटेश ने कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 39 रन, 24 गेंद, दो चौके, दो छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़कर जीत की राह आसान की. डुप्लेसी ने मैच के बाद कहा, ‘पहली पारी में कुछ गेंद रुक कर आ रहीं, थी लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए पिच बेहतर हो गई. पहली पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था और आप देख सकते हैं कि विराट (कोहली) को भी थोड़ा संघर्ष करना पड़ा.'
KKR chased 182 runs within 17 overs on a slow pitch pic.twitter.com/mTwgd69QvL
— N. (@Relax_Boisss) March 29, 2024
डुप्लेसी ने स्वीकार किया की नारायण और सॉल्ट की साझेदारी के बाद वापसी करना काफी मुश्किल था. उन्होंने कहा, ‘हम एक या दो चीजें आजमा सकते थे लेकिन जिस तरह से सॉल्ट और नारायण ने बल्लेबाजी की, उन्होंने मैच काफी हद तक हमारे से छीन लिया. वे शानदार थे और पहले छह ओवरों में खेल को हमारी पहुंच से दूर कर दिया.'
आरसीबी ने इससे पहले कोहली की 59 गेंद में चार छक्कों और चार चौकों से नाबाद 83 रन की पारी की बदौलत छह विकेट पर 182 रन बनाए. कोहली ने कैमरन ग्रीन (33) के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 और ग्लेन मैक्सवेल (28) के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी भी की. दिनेश कार्तिक ने अंत में आठ गेंद में तीन छक्कों की मदद से 20 रन बनाए.
फैन का तंज देखिए
KKR fined 90% of match fees for playing fast on slow pitch pic.twitter.com/0sVz58717m
— Berlin (@BlueandGoldAura) March 29, 2024
Slow pitch slow batsman pic.twitter.com/FuQK0Yb3fc
— ً (@Ro45Goat) March 29, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं