विज्ञापन
8 months ago
बेंगलुरु:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शनिवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्डेडियम में चेन्ई और बेंगलुरु के बीच ठीक वैसा ही मुकाबला हुआ, जिसकी करोड़ों फैंस ने उम्मीद की थी. और बहुत ही रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने सुपर किंग्स को 27 रन से हारकर प्लेऑफ ग्रुप के लिए क्वालीफाई कर लिया. जीत के लिए 219 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन एक छोर पर रविंद्र रचिन (61) ने टीम के लिए उम्दा बैटिंग कर उसकी उम्मीदों को  जिंदा रखा. लेकिन उनके और दुबे के सस्ते में आउट होने के बाद मैच फिसलता दिखाई पड़ा, लेकिन रवींद्र जडेजा के प्रहारों और धोनी के अंदाज ने फिर से टीम की उम्मीद जगा दीं. चेन्नई को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आखिरी दो ओवरों में 35 और आखिरी ओवर में 17 रन की दरकार थी. धोनी ने यश दयाल की पहली गेंद पर छक्का जड़कर मैच में रोमांचक भर दिया, लेकिन अगली ही गेंद पर उनके आउट होने के साथ ही यह रोमांच भी खत्म हो गया. आखिरी दो गेंदों पर चेन्नई को दस रन की दरकार थी और यहां दयाल की चालाकी जडेजा पर भारी पड़ी. चेन्नई कोटे में 7 विकेट पर 191 रन ही बना सका. और इसी के साथ आरसीबी, चेन्नई को 27 रन से मात देकर लगातार छठी जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन गई.  

स्कोरबोर्ड पर क्लिक करें

पहली पाली में पहले पैटिंग का न्योता पाने के बाद बेंगलुरु ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 219 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा है. बारिश के ब्रेक के बीच आरसीबी के दोनों ओपनरों विराट (47) और कप्तान फैफ डु प्लेसी (78) ने धीमी पिच पर टीम को ठोस शुरुआत दी. कोहली  लौटे, तो कप्तान के साथ  रजत पाटीदार (41 रन) और फिर कैमरून ग्रीन (नाबाद 38) ने रनों के प्रवाह को कम नहीं  होने दिया. विकेट गिरने के बीच प्रवाह पूरी तरह से बरकरार रहा. चेन्नई की थोड़ी खराब गेंदबाजी और ज्यादा खराब फील्डिंग के भी योगादन से आरसीबी कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 218 तक पहुंचने में कामयाब रहे. एक ऐसा स्कोर, जिस पर चेन्नई को अच्छी टक्कर दी जा सकती है. ठाकुर ने दो और देशपांडे और मिचेल सैंटर ने एक-एक विकेट लिया

इस बड़े मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैच में खेलीं दोनों टीमों की इलेवन इस प्रकार रहीं:

आरसीबी: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), यश दयाल, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज 

चेन्नई: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डारेल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षणा

RCB vs CSK LIVE Score, IPL 2024: चेन्नई आईपीएल से बाहर

चेन्नई को 27 रन से हराकर आरसीबी ने किया प्लेआफ के लिऱए क्वालीफाई. आखिरी ओवर में चेन्नई को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए 17 रन की दरकार थी. धोनी के आउट होते ही उम्मीदें कम हो गईं, तो आखिरी दो  गेंदों पर जडेजा 10 रन बनाने में नाकाम रहे. इसी के साथ ही आरसीबी ने 27 रन से मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया.

RCB vs CSK Live Score: सिराज का महंगा ओवर

17.6:  सिराज की आखिरी गेंद पर एक रन के साथ ही ओवर में आए 15 रन...चेन्नई कोशिश पूरी कर रहा है...अब आखिरी ओवर में चाहिए 12 गेंदों पर 53 रन

Live Cricket Score: सिराज का स्वागत छक्के से

17.1: सिराज की गेंद को जडेजा ने सामने टांग दिया...मिडऑफ के ऊपर से फिर बेहतरीन छक्का....स्टेडियम के अंदर और बाहर रोमांच चरम पर

RCB vs CSK Score: अच्छा ओवर चेन्नई के लिए

16.6: दयाल ने छक्का खाया..और चौका भी..ओवर में दे दिए 13 रन...यहां से चेन्नई को चाहिए 18 गेंदों पर 68 रन...

RCB vs CSK Live Score: जड्डू का छक्का

24 गेंदों पर 63 रन की दरकार

16.1: यश दयाल आए..और जडेजा मिडऑफ के ऊपर से छक्का जड़ कर स्वागत किया ब्रेक के बाद...चेन्नई को ऐसे ही अंदाज की दरकार है यहां से अगर प्लेऑफ राउंड में जगह बनानी है, तो..मतलब बचे ओवरों में हर ओवर 15 रन से थोड़ा ज्यादा

RCB vs CSK LIVE Score, IPL 2024: चेन्नई को छठा झटका

14.6: सैंटनर सिर्फ 6 ही रन बना सके, चेन्नई ने गंवा दिया छठा विकेट. यह तो टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ कैचों में से एक है. सिराज की गेंद पर मिडऑफ के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश की सैंटर ने..लेकिन फैफ डु प्लेसी ने उड़ते हुए मानो पेड़ से सेव तोड़ लिया. बेंगलुरु के खिलाड़ियों को जोश देखने लायक....गजब की क्रिकेट..चेन्नई के हाथ से बाजी फिसलती हुई...4 गेंदों पर बनाए 3 रन

RCB vs CSK LIVE Score, IPL 2024: दुब गए!

13.4: ग्रीन ने दिया चेन्नई को पांचवां झटका, दुबे सिर्फ 7 ही रन बना सके, ग्रीन की ऑफ स्टंप के बाहर पटकी हुई स्लोअर ऑफ-कटर...पुल करने गए टीम इंडिया के सदस्य शिवम...बल्ले के बीचो-बीच न आकर ऊपरी किनारे पर आया. मनचाही  ऊंचाई नहीं मिली...लांग-ऑन पर फर्ग्युसन के लिए बहुत ही आसान कैच...7 रन, 15 गेंद

RCB vs CSK LIVE Score, IPL 2024: रचिन आउट

12.6: रवींद्र रचिन 61 रन बनाकर आउट, चेन्नई का चौथा विकेट गिरा. रचिन ने फ्लिक किया स्कवॉयर लेग की ओर, लेकिन बिना देखे दौड़ते रहे शिवम दुबे...रचिन दौड़े..अटके..और फंस गए...रन आउट..61 रन, 37 गेंद 5 चौके, 3 छक्के

Live Cricket Score: फर्ग्युसन का महंगा ओवर

11.6: दो छक्के खा गए...गेंद हाथ से फिसल रही है फर्ग्युसन के..ओवर में दे दिए 19 रन.....इसी ओवर में रचिन ने 31 गेंदों पर अर्द्धशतक भी पूरा किया...

(CSK- (110/3, 11.6 ओवर)

RCB vs CSK Live: एक बार फिर से मैक्सी

11.6: दोनों छोर पर दोनों ही बल्लेबाज लेफ्टी हैं..अच्छी चाल चली है फैफ ने....ओवर में दिए सिर्फ चार रन...चेन्नई जरुरी रन औसत में पिछड़ता दिख रहा है...

CSK- (91/3, 10.6 ओवर)

RCB vs CSK Live Score: फर्ग्युसन आए, विकेट लाए

9.6: पहला ही ओवर था फर्ग्युसन का...2 रन देकर 1 विकेट लिया रहाणे का..बेहतरीन शुरुआत...

CSK- (87/3, 9.6 ओवर)

RCB vs CSK LIVE Score, IPL 2024: चेन्नई को तीसरा झटका

 अजिंक्य रहाणे 33 रन बनाकर लौटे, चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा

RCB vs CSK LIVE Score, IPL 2024: कर्ण आए, मार खाए

7.6: पारी का आठवां ओवर लेग स्पिनर कर्ण शर्मा आए...पहली बार अटैक पर...आखिरी गेंद पर चौका और छक्के सहित ओवर में खा गए 14 रन...पहला ही ओवर खासा महंगा

CSK- (78/2, 7.6 ओवर)

Live Cricket Score: पावर-प्ले में पस्त हुई चेन्नई की पावर

5.6: लेफ्टी यश दयाल का बहुत ही महंगा ओवर रहा...15 रन खर्च कर डाले..


CSK- (58/2, 5.6 ओवर

RCB vs CSK Live Score: सिराज का महंगा ओवर

3.6: एक चौका रवींद्र ने लिया और एक रहाणे ने..ओवर में ले लिए 13 रन....

CSK- (39/2, 3.6 ओवर

RCB vs CSK LIVE Score, IPL 2024: मिशेल आउट

2.2: डारेल मिशेल 4 ही रन बना सके. चेन्नई को लगा दूसरा झटका. मिशेल ने दयाल की गेंद पर थोड़ा इन-साइ़ड- आउट जाकर लॉफ्टेड शॉट खेलने की कोशिश की. रुक कर गेंद आ रही है, तो टाइमिंग नहीं मिली. और कोहली ने ऐसा कैच पकड़ लिया, जो निर्णायक साबित हो सकता है. ...4 रन, 6 गेंद खेलीं

RCB vs CSK LIVE Score, IPL 2024: गायकवाड़ बिना खाता खोले लौटे

0.1: चेन्नई की खराब शुरुआत, कप्तान गायकवाड़ खाता भी नहीं खोल सके. आरसीबी ने मैक्सवेल को लेकर चाल चली...पुल करने गए गायकवाड़..और शॉर्टफाइन लेग पर लपके गए यश दयाल के हाथों..चेन्ई को बहुत ही बड़ा झटका...कप्तान खाता भी नहीं खोल सके.

RCB vs CSK LIVE Score, IPL 2024: आरसीबी का बढ़िया स्कोर

19.6: आरसीबी ने चेन्नई को दिया 219 का लक्ष्य, कप्तान फैफ का अर्द्धशतक. ठाकुर  के आखिरी ओवर में 13 रन आए. और बेंगलुरु कप्तान फैफ के 54 और बाकी बल्लेबाजों के तेज और उम्दा योगदान से कोटे के ओवरों में 5 विकेट पर 218  तक पहुंचने में सफल रही. इस स्कोर पर चेन्नई को हराने के बारे में सोेचा जा सकता है..मिलते हैं ब्रेक के बाद...!

RCB vs CSK LIVE Score, IPL 2024: चौथा विकेट गिरा आरसीबी का

 18.5: दिनेश कार्तिक लौटे, बेंगलुरु हुआ 200 के पार. देशपांडे की गेंद को दूर से मारने की कोशिश..बाहरी किनारा और गेंद धोनी के दस्तानों में...14 रन..6 गेंद..1 चौका..1 छक्का

RCB vs CSK LIVE IPL 2024 Score: एक बार फिर देशपांडे

पारी का 19वां ओवर देशपांडे फेंक रहे हैं...हम लिख ही रहे थे कि कार्तिक ने दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया..पुल करके डीप स्कवॉयरलेग के ऊपर से..

Live Cricket Score: आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा

17.4: रजत पाटीदार आउट..फुलटॉस गेंद थी. काफी हद तक लोअर  फुलटॉस..और यही वजह रही कि ऊंचाई फिनिश नहीं हुई. डारेल मिशेल ने ठीक वैसा कैच लपका, जैसा कोहली का लिया था..मानो री-प्ले हुआ...23 गेंदों पर 41 रन, 2 चौके 4 छक्के

RCB vs CSK Score: ठाकुर की जबर्दस्त ठुकाई

17.2: शुरुआती दो गेंदों पर पुल करके कैमरुन ग्रीन ने दो बेहतरीन छक्के जड़ दिए. जमकर धुनाई हो रही है..कहीं भारी न पड़ जाए चेन्नई को??

RCB vs CSK Live Score: पाटीदार का एक और छक्का

16.6: आखिरी गेंद पर छक्का जड़ने के साथ ही पूरा ओवर देशपांडे का बर्बाद कर दिया रजत पाटीदार ने. ओवर में 16 रन

आरसीबी- (171/2, 16.6 ओवर

Live Cricket Score: पाटीदार का बेहतरीन छक्का

16.1: देशपांडे की स्लोअर-वन गेंद..और पाटीदार ने सिर के ऊपर से टांग दिया..बेहतरीन छ्कका...

RCB vs CSK Live Score: ठाकुर की हो गई ठुकाई

15.6:  आखिरी ओवर चल रहे हैं. और ठाकुर की भी ग्रीन ने ठुकाई  कर डाली. छक्का भी खाया और दो चौके भी. ओवर में दे दिए 17 रन...बढ़िया बैटिंग चल रही है बेंगलुरु की

आरसीबी- (155/2, 15.6 ओवर

RCB vs CSK Score: सिमरजीत की सुतली खुल गई !

13.6: सिमरजीत सिंह की पाटीदार ने बुरी तरह सुतली खोल दी..बेहतरीन शॉट..एक छक्का और दो चौके...ओवर में रन कूट दिए 19 रन


आरसीबी- (132/3, 13.6 ओवर )

Live Cricket Score: फैफ डु प्लेसी आउट

12.6: बेंगलुरु को लगा दूसरा झटका, कप्तान फैफ 54 रन बनाकर आउट. बहुत ही बवाल मचने जा रहा है इस रन आउट पर. सभी अवाक रह गए! कुछ नहीं सूझ रहा फैफ को. शॉट खेला, तो फॉलू-थ्रू में सैंटनर ने रोकने की कोशिश की, लेकिन गेंद उंगली के मामूली हिस्से को छूती हुई स्टंप में जा टकरा गई...थर्ड अंपायर को कुछ मिनट माथापच्ची करनी पड़ी. फिर आउट दे दिया. 39 गेंदों र 54 रन, 3 चौके, 3 छक्के....क्रिकेट से यह बैनिफिट ऑफ डाउट को जीते-जी मार दिया गया...नहीं न??

RCB vs CSK Live Score: कप्तान फैफ का अर्द्धशतक

फैफ ने जरुरत पर 35 गेंदों पर अर्द्धशतक पूरा कर लिया है. एक कप्तानी पारी

RCB vs CSK LIVE Score, IPL 2024: कोहली आउट

9.4: आरसीबी को लगा "विराट' झटका, कोहली 47 रन बनाकर लौटे.जाल में फंस गए. शॉट खेलूं या खेलूं और दूसरे खेल बैटे शॉट. लांगऑन पर लपके गए. थोड़ा और नजदीक से खेलते, तो गेंद बाउंड्री के पार होती..एक बेहतरीन कैच लिया डेल मिशेल ने...27 रन, 29 गेंद, 3 चौके 4 छक्के 

RCB vs CSK Score: पारी का आठवां ओवर खत्म

7.6: सैंटनर ने ओवर में दिए आठ रन...बेहतरीन मुकाबला गेंद और बल्ले के बीच...


आरसीबी- (60/0, 7.6 ओवर)

RCB vs CSK LIVE Score, IPL 2024: दोनों छोर स्पिनर

विकेट मदद कर रहा है, तो दोनों छोर से स्पिनर लगे हैं. एक छोर से जडेजा, तो दूसरे से सैंटनर...गजब का मुकाबला चल रहा है कोहली के धैर्य और सैंटनर की उम्दा गेंदबाजी के बीच

RCB vs CSK LIVE Cricket Score, IPL 2024: जडेजा अटैक पर

पारी का सातवां ओवर लेकर रवींद्र जडेजा आए हैं. पिच थोड़ी धामी हो रही है. ऐसी पिच जडेजा को बहुत भाती है. मतलब जडेजा को कोटा बहुत ही अहम होने जा रहा है

Live Cricket Score: चेन्नई के लिए बढ़िया ओवर ..पावर-प्ले खत्म

5.6: ऐसा लग रहा कि समय के हिसाब से पिच धीमी हो रही है. पावर-प्ले के आखिरी ओवर में थीक्ष्णा ने सिर्फ 5 ही रन दिए. पावर-प्ले के छह ओवर खत्म हो गए हैं. 


आरसीबी- (35/0, 4.5 ओवर)

RCB vs CSK LIVE Score, IPL 2024: बारिश का अड़ंगा

बारिश ने डाला अड़ंगा, 3 ओवर बाद ही मैच रुका. मैच रुकने के समय आरसीबी ने तीन ओवरों में बिना किसी नुकसान के 31 रन बना लिए थे. तब विराट कोहील 19 और कप्तान फैफ डु प्लेसी 12 रन बनाकर ज्री पर खेल रहे थे.

RCB vs CSK LIVE Score कोहली का बेहतरीन

3.1: ऑनसाइड पर ओवरपिच गेंद थी देशपांडे की..और कोहली ने चिर-परिचित अंदाज में बाउंड्री के पार पहुंचा दिया छक्का...एक गेंद पार फिर पुल करके छक्का जड़ दिया 

RCB vs CSK LIVE Score, IPL 2024: आरसीबी की बैटिंग शुरू

आरसीबी ने शुरू की बल्लेबाजी, विराट और फैफ क्रीज पर..पहला ओवर लेकर आ रहे हैं देशपांडे

RCB vs CSK LIVE IPL 2024 Score: कोहली से उम्मीदें बहुत हैं

कोहली से उम्मीद बहुत हैं...यह कोहली की जिंदगी के यादगार मैचों में से एक साबित हो सकता है

RCB vs CSK Score: आरसीबी की फाइनल XI

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), यश दयाल, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज 

RCB vs CSK Live Score: चेन्नई की फाइनल XI

 ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डारेल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना

Live Cricket Score: चेन्नई ने टॉस जीता

चेन्नई ने टॉस जीता, आरसीबी को थमाई पहले बल्लेबाजी

RCB vs CSK Score: कोहली वॉर्म के लिए पहुंचे...स्टेडियम में एक अलग ही एनर्जी

कोहली वॉर्म के लिए मैदान पर

Live Cricket Score: मौसम साफ..दिल बाग-बाग

अच्छी खबर है कि मौसम साफ है...देखिए कैसी धूप निकल रही है...फैंस गदगद हैं

RCB vs CSK Live Score: फैंस हो तों चेन्नई जैसे

चेन्नई के चाहने वालों का जलवा देखिए..क्या बात है...समर्थक हों तो ऐसे..!

Live Cricket Score: मजेदार स्टोरी भी पढ़ते रहें

मैच शुरू होने से पहले विराट कोहली ने इंपैक्ट प्लेयर रूल को लेकर बड़ी बात बोल दी है.. अब बोर्ड पर और दबाव बनेगा ही बनेगा

 "इसने ऐसा कर दिया है कि...", अब कोहली ने कह दी इंपैक्ट प्लेयर रूल के लेकर यह बड़ी बात 

RCB vs CSK Score: मीम्स का भी मजा लेते रहें

आप मीम्स का मजा लीजिए...और हंसिए

Live Cricket Score: फैंस का उत्साह गजब है!

आसमान पर घटाए हैं, लेकिन फैंस के उत्साह में कोई कमी नहीं है...मैदान की ताजा तस्वीरें देखिए

RCB vs CSK Score: ये जंग फाइनल से कम नहीं!

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी लाइव कवरेज में स्वागत है..आज जारी आईपीएल में अभी तक का सबसे बड़ा मुकाबला अपने आप में कहा जा सकता है. जी हां, चेन्नई  और आरसीबी प्लेऑफ के टिकट की जंग में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम  में एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगे. और जो भी टीम जीतेगी, उसे ही शीर्ष चार में शामिल होने का मौका मिलेगा. मुकाबले को लेकर बेंगलुरु में ही नहीं, तमाम क्रिकेट फैंस के बीच जोर का उत्साह है. आप अभी से हमारे साथ जुड़ जाएं. हम आपको पल-पल की खबर से अवगत कराएंगे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com