यह ख़बर 09 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

आरसीबी ने विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को रिटेन किया

नई दिल्ली:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल के आगामी सत्र के लिए भारतीय बल्लेबाजी की सनसनी विराट कोहली, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को रिटेन करने का फैसला किया और इसके साथ ही न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी को अपना मुख्य कोच नियुक्त करने की घोषणा की।

आरसीबी ने उम्मीद के मुताबिक अपने तीनों मुख्य बल्लेबाजों गेल, कोहली और डिविलियर्स को टीम में बनाए रखा। कोहली शुरू से ही आरसीबी से जुड़े हुए हैं जबकि गेल और डिविलियर्स 2011 से इस फ्रेंचाइजी टीम से जुड़े। इससे पहले वे क्रमश: कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते थे।
न्यूजीलैंड और आरसीबी के पूर्व कप्तान विटोरी को मुख्य कोच नियुक्त करने के अलावा फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड को अपना गेंदबाजी कोच बनाया है। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेंट वुडहिल टीम के बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच होंगे।

विटोरी ने आरसीबी की विज्ञप्ति में कहा, 'पिछले तीन साल से आरसीबी से करीब से जुड़े रहने के कारण मैं इस बेजोड़ ब्रांड और विराट के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। मेरा पहला काम आईपीएल नीलामी के लिए टीम संयोजन बनाने के लिए प्रबंधन के साथ करीब से काम करना होगा।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दक्षिण अफ्रीका के वर्तमान कोच डोनाल्ड ने कहा, ‘‘मैं आईपीएल के पिछले सत्रों में आरसीबी पर करीबी नजर रखे हुए था और उनके पास आगे बढ़ने की क्षमता है। मुझे उम्मीद है कि मेरा अनुभव उन्हें वहां तक पहुंचने में मदद करेगा।’’