विज्ञापन
This Article is From May 20, 2024

IPL प्लेऑफ में कितनी बार पहुंची है RCB, क्या रहा है टीम का परफॉर्मेंस, जानिए पूरा रिकॉर्ड

RCB Team in IPL Play Offs, शुक्रवार को हुए चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ मैच में शानदार जीत हासिल कर के बेंगलुरु की टीम 14 अंक और अच्छे रन रेट के साथ चेन्नई से आगे निकल गई. आरसीबी ने आखिरी के 6 मैच में जीत हासिल कर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी पेश की है

IPL प्लेऑफ में कितनी बार पहुंची है RCB, क्या रहा है टीम का परफॉर्मेंस, जानिए पूरा रिकॉर्ड
IPL 2024 Playoffs

RCB Team in IPL PlayOffs: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर के टॉप चार में अपनी जगह पक्की कर ली है. शुक्रवार को हुए चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ मैच में शानदार जीत हासिल कर के बेंगलुरु की टीम 14 अंक और अच्छे रन रेट के साथ चेन्नई से आगे निकल गई.आइए देखते हैं साल 2008 से क्या रहा है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का विनिंग रिकॉर्ड?

ये भी पढ़े-  सकलैन मुश्ताक ने चुनी ऑल टाइम वनडे XI, चौंकाते हुए भारत से केवल एक खिलाड़ी को किया शामिल

ये भी पढ़े-  पैट कमिंस- शाहीन अफरीदी नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करना सबसे मुश्किल, रोहित शर्मा ने बताया

ये भी पढ़े-  IPL 2024 Playoffs Schedule: जानिए कब, कहां और किसके बीच होगा क्वालीफायर-1, एलिमिनेटर, यहां देखें पूरा शेड्यूल

साल 2008

साल 2008 से बेंगलुरु की टीम आईपीएल खेल रही है लेकिन अभी तक  ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा नहीं कर पाई है. बेंगलुरु की टीम काफ़ी बार प्लेऑफ्स तक तो पहुंची है लेकिन फाइनल जीतने में हर बार असफ़ल रही है. कुल मिला कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक 9 बार आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. आइए उनके प्लेऑफ के सफ़र पर नज़र डालते हैं.

साल  2009:

आईपीएल के दूसरे सीजन में, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने धमाकेदार शुरुआत की और फाइनल में भी पहुंच गई लेकिन डेक्कन चार्जर्स के ख़िलाफ़ उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

साल 2010:

2010 में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक बार फिर प्लेऑफ में पहुंची, लेकिन सेमीफाइनल में मुंबई इंडियंस से हार गई.

साल  2011:

एक सफ़ल सीजन और विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फिर फाइनल में अपनी जगह बनाई, लेकिन इस बार भी उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ हार का सामना करना पड़ा.

साल 2015:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2015 में चौथी बार प्लेऑफ में पहुंची, मगर अपने लिए फाइनल की राह नहीं बना पाई. उन्हें क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ हार मिली.

साल 2016:

विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ एक बार फिर फ़ाइनल में जगह बनाई. हालांकि, हैदराबाद के हाथों उन्हें निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा. इस सीजन में कोहली ने इतिहास रचते हुए 973 रन बनाए थे. 

साल  2020 & 2021:

2020 और 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ में पहुंच तो गई, लेकिन चैंपियन बनने का सपना पूरा नहीं कर पाई.

साल 2022:

2022 में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में सफ़ल रही लेकिन इस साल भी उसका नतीजा निराशाजनक ही रहा.

साल 2024:  

हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और बेंगलुरु की टीम के हर फ़ैन को बस यही उम्मीद है कि इस बार वे ख़िताबी जीत हासिल कर पाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: