
IPL 2020: रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja wife Riva Solanki) की वाइफ रिवाबा का आज जन्मदिन हैं. ऐसे में क्रिकेटर ने अपनी वाइफ के बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसकी चर्चा खूब हो रही है. दरअसल इस समय जडेजा आईपीएल खेलने के लिए यूएई (IPL 2020 in UAE) गए हुए हैं. अपनी वाइफ के बर्थडे पर जडेजा ने तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में जडेजा की वाइफ रिवाबा नजर आ रही हैं और साथ ही समाज सेवा के लिए नेत्रदान करने का ऐलान करती हुईं नजर आई हैं. अपनी वाइफ के द्वारा इस काम को देखकर क्रिकेटर भावुक भी हुए हैं और वीडियो शेयर कर लिखा, 'जन्मदिन मुबारक मेरी रानी, मेरी ताकत, मेरी खुशी और मेरे जीवन का स्रोत बनने के लिए धन्यवाद.'
Janamdin Mubarak my queen. Thank you for being my source of strength, my joy and my life inspiration.#happybirthday pic.twitter.com/m3LioJu1aS
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) September 5, 2020
Super Birthday Super Queen!
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 5, 2020
बता दें कि जडेजा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उनकी वाइफ रिवाबा कहती हैं कि आज के स्पेशल मौके पर मैं अपने नेत्र को दान करना चाहती हूं. उन्होंने लिखा है कि यदि किसी की जिन्दगी में रोशनी लाने का मौका मुझे मिलता है तो इससे बड़ी खुशी मेरे लिए कुछ नहीं है.' वीडियो पर फैन्स के काफी सारे कमेंट्स भी आ रहे हैं. गौरतलब है कि जडेजा की वाइफ रिवाबा बीजेपी पार्टी की हैं.
जडेजा और रिवाबा की शादी 17 अप्रैल 2016 को राजकोट में हुई थी. 2016 के आईपीएल के दौरान ही दोनों की ग्रैंड वेडिंग राजकोट में हुई. इस समय जडेजा आईपीएल के लिए यूएई में हैं. आईपीएल 2020 का (IPL 2020) आगाज 19 सितंबर से होने वाला है. आईपीएल में जडेजा चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की टीम का हिस्सा हैं.
अबतक इस टूर्नामेंट में जडेजा ने 170 मैच खेले हैं और 1927 रन बना पाने में सफल रहे हैं. इसके अलावा जडेजा ने गेंदबाजी में 108 विकेट ले चुके हैं. अब जब सीएसके में इस बार हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और सुरेश रैना (Suresh raina) नहीं हैं तो रविंद्र जडेजा पर काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं