विज्ञापन

IND vs AUS: रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, ऐसा महारिकॉर्ड बनाने वाले भारत के इकलौते खिलाड़ी बने

Ravindra Jadeja, IND vs AUS: एक ओर जहां राहुल 86 रन बनाकर आउट हुए लेकिन जडेजा क्रीज पर जमकर खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.

IND vs AUS: रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, ऐसा महारिकॉर्ड बनाने वाले भारत के इकलौते खिलाड़ी बने
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja record in Test: गाबा टेस्ट मैच में (IND vs AUS, 3rd Test) रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja, India vs Australia) ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक ठोक दिया. जडेजा ने ये अर्धशतकीय पारी (77 रन) उस समय खेली, जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरी थी. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद जडेजा बल्लेबाजी करने आए थे और राहुल के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 67 रन की पार्टनरशिप की. एक ओर जहां राहुल 86 रन बनाकर आउट हुए लेकिन जडेजा क्रीज पर जमकर खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे. बता दें कि 2017 के बाद से टेस्ट में 7वें या उससे नीचे के क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाज जडेजा बन गए हैं.

2017 के बाद से टेस्ट में 7वें या उससे नीचे नंबर पर सर्वाधिक 50+ स्कोर (Most 50+ scores at number 7 or lower in Tests since 2017)

रवीन्द्र जड़ेजा- 15
निरोशन डिकवेला - 12
आगा सलमान - 11
क्विंटन डी कॉक- 11
एलेक्स केरी - 10
मेहदी हसन मिराज - 10

ऐसा कमाल करने वाले भारत के इकलौते खिलाड़ी बने

इसके अलावा सर रविंद्र जडेजा विश्व क्रिकेट के ऐसे केवल तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं जिनके नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 6 या उससे ज्यादा पचास प्लस का स्कोर और 75 से ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड दर्ज हो. उनसे पहले ऐसा कारनामा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में विल्फ्रेड रोड्स और इयान बॉथम ने किया था. जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबतक कुल  89 विकेट लिए हैं तो वहीं, 6 पचास प्लस स्कोर करने में सफलता हासिल की थी. 

इंग्लैंड के विल्फ्रेड रोड्स ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 पचास प्लस का स्कोर करने में सफलता हासिल की है तो वहीं, 109 विकेट लेने में सफल रहे हैं. इसके अलावा इयान बॉथम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 बार पचास प्लस का स्कोर बनाया है और साथ ही 148 विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चटकाने में सफल रहे हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में 6+ 50 स्कोर और 75+ विकेट लेने वाले खिलाड़ी (Players with 6+ 50s and 75+wickets in Tests vs AUS)

विल्फ्रेड रोड्स
इयान बॉथम
रवि जडेजा

गाबा टेस्ट मैच में भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे. लेकिन केएल राहुल ने 86 रन की पारी खेलकर भारत को संकट से बाहर निकाला. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 445 रन का स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया  की ओर से ट्रेविस हेड ने 152 रन और स्टीव स्मिथ ने 101 रन की पारी खेली. दोनों की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 445 रन बनाने में सफल रही. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com