Image Credit- Travis Head Instgram

ट्रेविस हेड vs सचिन तेंदुलकर, 51 टेस्ट के बाद किसमें कितना है दम !

Image Credit- Travis Head Instgram

ट्रेविस हेड 

ट्रेविस हेड शानदार फॉर्म में हैं और अबतक अपने खेले 52 टेस्ट मैचों में 9 शतक जमा चुके हैं. हेड ने 3565 रन 52 टेस्ट मैच तक बना लिए हैं. 

Image Credit- Travis Head Instgram

ट्रेविस हेड

हाल के समय में हेड ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है उसने भारतीय फैन्स का दिल तोड़ दिया है. ऐसे में जानते हैं कि 51 टेस्ट के बाद हेड और सचिन तेंदुललकर में से किस बैटर का रिकॉर्ड बेहतर था. 

Image Credit- Travis Head Instgram

ट्रेविस हेड

 हेड की सबसे पहले बात करें तो उन्होंने टेस्ट करियर के पहले 51 टेस्ट तक 84 पारियों में 3413 रन बनाए थे. जिसमें उनका बेस्ट स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ 175 रन रहा था. 

Image Credit- Travis Head Instgram

ट्रेविस हेड

हेड का 51 टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी औसत 43.20 का रहा है. इस दौरान उनके नाम 8 शतक और 17 अर्धशतक दर्ज थे. 

Image Credit- Sachin Tendulkar Instgram

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर की बात करें तो सचिन ने अपने पहले 51 टेस्ट के बाद 77 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 3535 रन बनाए थे. इस दौरान सचिन का बेस्ट स्कोर 179 रन रहा था.

सचिन तेंदुलकर

सचिन का 51 टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी औसत 51.23 का रहा था. इस दौरान तेंदुलकर ने 11 शतक और 17 अर्धशतक जमाने में सफलता हासिल की थी. 

Image Credit-IANS

किसमें कितना है दम !

ऐसे में सचिन और हेड के बीच 51 टेस्ट मैचों की तुलना को देखा जाए तो शतक जमाने के मामले में हेड से तेंदुलकर आगे हैं.

Image Credit- Sachin Tendulkar Instgram

और देखें


केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें