विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2023

Video: रवींद्र जडेजा की रहस्यमयी गेंद ने भेदा स्टीव स्मिथ का डिफेंस, बोल्ड होने के बाद पोज मारते रह गए स्टार

IND vs AUS 1st Test: रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 42 ओवर की आखिरी गेंद पर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की आंखों को चकमा देते हुए उन्हें बोल्ड कर दिया. स्मिथ के विकेट और 109 रन पर पांचवां विकेट गिरने से ऑस्ट्रेलिया बुरी तरह कमजोर पड़ गई.

Video: रवींद्र जडेजा की रहस्यमयी गेंद ने भेदा स्टीव स्मिथ का डिफेंस, बोल्ड होने के बाद पोज मारते रह गए स्टार
Ravindra Jadeja

India vs Australia Test: रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने गुरुवार को नागपुर में भारत के लिए जोरदार वापसी करते हुए पहले टेस्ट (IND vs AUS 1st Test) के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम कर दिया. मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) और मैट रेनशॉ (Matt Renshaw) को लगातार गेंद पर आउट करने के बाद जडेजा ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का विकेट लेकर मेहमान टीम के हौसले तोड़ दिए. निराशाजनक शुरुआत के बाद टीम के लिए पारी को खड़े करने की जिम्मेदारी के साथ स्मिथ क्रीज पर टीकने का प्रयास कर रहे थे. जडेजा ने 42 ओवर की आखिरी गेंद पर स्टीव स्मिथ की आंखों को चकमा देते हुए उन्हें बोल्ड कर दिया. स्मिथ के विकेट और 109 रन पर पांचवां विकेट गिरने से ऑस्ट्रेलिया बुरी तरह कमजोर पड़ गई.

इससे पहले, जहां लाबुशेन (Marnus Labuschagne) अपना 15वां अर्धशतक बनाने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे थे, जडेजा ने उन्हें स्पिन के जादू में फंसा कर 49 रन पर पवेलियन भेज दिए. दाएं हाथ के बल्लेबाज शॉट खेलने के लिए आगे बढ़े और विकेटकीपर केएस भरत ने पीछे से गलतियां उड़ा कर अपना पहला विकेट लिया. इसी तरह जडेजा ने अगली गेंद पर  बल्लेबाज को एक बार फिर पकड़ा और रेनशॉ (Matt Renshaw) बिना कोई खाता खोले LBW आउट हो गए.

इससे पहले, भारतीय तेज गेंदबाजों के कहर के बाद स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और मारनस लाबुशेन ने 74 रनों की साझेदारी कर पारी की मरम्मत की थी. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती दो झटके दिए थे.

पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा और मोहम्मद शमी ने डेविड वार्नर को एक-एक रन पर आउट कर सलामी जोड़ी तोड़ने का काम किया. भारतीय पेस जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को 2.1 ओवर में 2/2 के स्कोर पर खड़ा कर दिया था.

IND vs AUS 1st Test: उस्मान ख्वाजा के विकेट पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का विलाप, DRS मशीन पर ही उठा दिए सवाल

Gymnast Dipa Karmakar पर 21 महीनों का Ban, जानिए कारण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com