विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2023

IND vs WI: जडेजा और कुलदीप की जोड़ी ने 49 सालों में पहली बार ये कारनामा कर बन गई खास जोड़ी, यहां समझिए

IND vs WI 1st ODI: रवीन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव की जोड़ी ने बारबाडोस में वेस्टइंडीज पर भारत की पांच विकेट की जीत के दौरान यह उपलब्धि हासिल की.

IND vs WI: जडेजा और कुलदीप की जोड़ी ने 49 सालों में पहली बार ये कारनामा कर बन गई खास जोड़ी, यहां समझिए
Kuldeep Yadav and Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja and Kuldeep Yadav Record: भारत के स्टार रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) एकदिवसीय मुकाबले में सात या उससे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय बाएं हाथ के स्पिनरों की पहली जोड़ी बन गए. दोनों ने गुरुवार को बारबाडोस में वेस्टइंडीज पर भारत की पांच विकेट की जीत के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप सर्वश्रेष्ठ रहे जिन्होंने केवल तीन ओवर में छह रन देकर चार विकेट लिये जबकि जडेजा ने 37 रन देकर तीन विकेट लिये. "मैंने सोचा था कि यह एक सीमिंग स्वर्ग होगा, हमें खुशी है कि हमने अपनी तरफ से 7 विकेट हासिल किए. यह थोड़ा स्पिन कर रहा था, और उछाल भी था. प्रतिस्पर्धा होना हमेशा अच्छा होता है, हम बस एक साथ काम करने की कोशिश करते हैं," कुलदीप मैच के बाद कहा.

कुलदीप और जडेजा ने वेस्ट इंडीज की खराब टीम को हराने में अहम भूमिका निभाई और भारत ने 27 ओवर शेष रहते हुए पांच विकेट से जीत हासिल की. पिछली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद घरेलू टीम 23 ओवर में सिर्फ 114 रन पर ढेर हो गई, क्योंकि वे विशेष रूप से यादव की कलाई-स्पिन द्वारा पेश की गई विविधताओं से निपटने की कोशिश में पूरी तरह से मुश्किल में थे.

इशान किशन (Ishan Kishan) के जुझारू 52 रनों की बदौलत भारत हमेशा छोटे लक्ष्य की ओर बढ़ रहा था, हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए अंत में तीन विकेट गिरने से जीत की चमक कुछ कम हो गई. विश्व कप से पहले युवा बल्लेबाजी के आकांक्षी खिलाड़ियों के लिए एक ऑडिशन में, चैंपियन बल्लेबाज विराट कोहली शामिल नहीं थे, जबकि कप्तान रोहित शर्मा केवल पांचवें विकेट के समय दिखाई दिए.

--- ये भी पढ़ें ---

* IND s WI 1st ODI: जीत के बाद कप्तान रोहित ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों की नंबर सात पर बल्लेबाज़ी
* IND vs WI: हार के बाद WI कप्तान Shai Hope का फूटा गुस्सा "मैं कोई बहाना नहीं बना रहा हूं लेकिन..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com