
- रविंद्र जडेजा ने तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन नाबाद 56 रन बनाकर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ नौ विकेट पर 163 रन तक पहुंचाया.
- भारत को चायकाल तक जीत के लिए 30 रन और चाहिए थे, जबकि मोहम्मद सिराज 2 रन बनाकर जडेजा के साथ मैदान पर थे.
- जडेजा ने इंग्लैंड में लगातार चौथी पारी में अर्धशतक लगाकर इस उपलब्धि को हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए.
Ravindra Jadeja Half Century IND vs ENG 3rd Test: रविंद्र जडेजा ने नाबाद 56 रनों की पारी खेलकर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन चायकाल तक नौ विकेट पर 163 रन तक पहुंचाया.
चायकाल के समय मोहम्मद सिराज 2 रन बनाकर जडेजा का साथ दे रहे थे, जबकि भारत को जीत के लिए 30 रन और चाहिए थे. 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने पहले सत्र में चार विकेट गंवा दिए जिससे इंग्लैंड को स्पष्ट बढ़त मिल गई. हालांकि भारतीय टीम ने दूसरे सत्र में केवल एक विकेट खोया.
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म जारी रखते हुए लगातार चौथी पारी में अर्धशतक जड़ दिया है. इसके साथ ही जडेजा अब इंग्लैंड में लगातार चार या उससे अधिक 50+ स्कोर बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में उनसे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम आता है, जिन्होंने 2021 से 2025 के बीच इंग्लैंड में पांच बार लगातार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए थे. वहीं, 2002 में सौरव गांगुली ने भी चार अर्धशतक लगाकर यह उपलब्धि हासिल की थी.
इंग्लैंड में भारत के लिए लगातार चार 50+ स्कोर
5 ऋषभ पंत (2021-25)
4 सौरव गांगुली (2002)
4* रवींद्र जडेजा (2025)
दूसरे दिन मुख्य तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर के विकेट लिए, जबकि बेन स्टोक्स ने केएल राहुल और क्रिस वोक्स ने नितीश रेड्डी को आउट कर भारत को लंच तक आठ विकेट पर 112 रन पर मुश्किल में डाल दिया. दूसरे सत्र के अंत में, स्टोक्स ने जसप्रीत बुमराह को आउट कर अपनी टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया. भारत ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 58 रन से की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं