रविंद्र जडेजा ने तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन नाबाद 56 रन बनाकर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ नौ विकेट पर 163 रन तक पहुंचाया. भारत को चायकाल तक जीत के लिए 30 रन और चाहिए थे, जबकि मोहम्मद सिराज 2 रन बनाकर जडेजा के साथ मैदान पर थे. जडेजा ने इंग्लैंड में लगातार चौथी पारी में अर्धशतक लगाकर इस उपलब्धि को हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए.