विज्ञापन

Ravidra jadeaja : जड्डू की 'लड्डू' गेंद पर ऐसे फंस गए शाकिब अल हसन, आउट होते ही गेंदबाज को देखने लगे,

Shakib Al hasan Wicket: रविंद्र जडेजा ने अपनी मिस्ट्री से बांग्लादेशी बैटर्स के होश उड़ा दिए हैं. जडेजा अब टेस्ट में बतौर बाएं हाथ के स्पिनर के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर बन गए हैं

Ravidra jadeaja : जड्डू की 'लड्डू' गेंद पर ऐसे फंस गए शाकिब अल हसन, आउट होते ही गेंदबाज को देखने लगे,
Jadeja IND vs BAN 2nd Test

Ravidra jadeaja vs Shakib Al hasan: कानपुर टेस्ट मैच  (Kanpur Test match, IND vs BAN) में  रविंद्र जडेजा (Ravidra jadeaja)ने बांग्लादेश की दूसरी पारी में कमाल की गेंदबाजी कर बांग्लादेशी बैटर के होश उड़ दिए हैं. अब भारत में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले शाकिब अल हसन (Shakib Al hasan Wicket) को जडेजा ने आउट कर दिया. शाकिब अपना खाता भी नहीं खोल पाए. बता दें कि जडेजा ने अपनी ही गेंद पर शाकिब का लड्डू कैच लपका. जिस गेंद पर शाकिब आउट हुए, वह गेंद फुलर लेंथ पर थी . शाकिब ने ड्राइव किया और गेंद हवा में रहते हुए जडेजा के पास गई, जडेजा ने घुटनों के बल झुकते हुए दोनों हाथों से एक लो कैच लपक लिया, जो बिल्कुल आसान सा था.

शाकिब के उड़े होश, जडेजा का कमाल 

'लड्डू' गेंद पर आउट होने पर शाकिब काफी निराश दिखे, शाकिब आउट होने के बाद जडेजा को एक नजर से देखने लगे, शाकिब के चेहरे पर निराशा के भाव साफ झलक रहे थे. बता दें कि यह भारत में भारत के खिलाफ शाकिब का आखिरी टेस्ट पारी था.  शाकिब से पहले जडेजा ने Litton Das और Najmul Hossain Shanto को भी आउट करने में सफलता हासिल की, पांचवें दिन बांग्लादेश के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन की राह पकड़ते दिखे हैं. बता दें कि भारत ने पहली पारी में बांग्लादेश पर 52 रनों की लीड हासिल की थी. 

'सर' रविंद्र जडेजा ने अपनी मिस्ट्री से बांग्लादेशी बैटर्स के होश उड़ा दिए हैं. जडेजा अब टेस्ट में बतौर बाएं हाथ के स्पिनर के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर बन गए हैं. इस मामले में पहले नंबर पर श्रीलंकारंगना हेराथ हैं जिन्होंने टेस्ट में 433 विकेट लिए हैं. दूसरे नंबर पर डेनियन विटोरी हैं जिनके नाम 362 विकेट दर्ज है. 

भारत प्लेइंग XI: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश प्लेइंग XI: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Vaibhav Suryavanshi :13 साल के 'बिहार के लाल' ने तूफानी शतक जमाकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बने
Ravidra jadeaja : जड्डू की 'लड्डू' गेंद पर ऐसे फंस गए शाकिब अल हसन, आउट होते ही गेंदबाज को देखने लगे,
Rohit Sharma registered Most sixes by an Indian Captain in a Calendar Year ind vs ban 2nd test day 5
Next Article
IND vs BAN: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ 'बाहुबली' रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए ये कारनामा करने वाले इकलौते कप्तान बने
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com